Rajasthan Police Constable Jobs: 3500 से ज्यादा पद पर आवेदन करने का आखिरी चांस, जल्दी करें कहीं छूट न जाए मौका
Jobs 2023: राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल के बंपर पद पर निकली भर्ती के लिए आवेदन करने का आखिरी मौका आज है. अब तक न किया हो तो अब कर दें अप्लाई, पहले पढ़ लें जरूरी डिटेल.
Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 Last Date: राजस्थान पुलिस ने कुछ समय पहले कॉन्सटेबल के 3500 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. इसलिए अगर आप भी इन वैकेंसी के लिए किसी वजह से अब तक फॉर्म न भर पाए हों तो तरुंत अप्लाई कर दें. आज यानी 27 अगस्त 2023 दिन रविवार इन भर्तियो के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट है. आज के बाद एप्लीकेशन लिंक बंद हो जाएगा. आवेदन 7 अगस्त से हो रहे हैं.
एप्लीकेशन एडिट करने का मिलेगा मौका
राजस्थान पुलिस कॉन्सटेबल के इन पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट आज है लेकिन इसके एप्लीकेशन में सुधार 28 से 30 अगस्त 2023 के बीच किया जा सकता है. इस तरह से कैंडिडेट्स के पास एप्लीकेशन एडिट करने के लिए 30 अगस्त तक का समय है. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कॉन्सटेबल के कुल 3578 पद भरे जाएंगे.
ये हैं जरूरी वेबसाइट
आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स इन दोनों में से किसी भी एक वेबसाइट पर जा सकते हैं – sso.rajasthan.gov.in और recruitment2.rajasthan.gov.in. वहीं इन पद के बारे में डिटेल पता करने के लिए police.rajasthan.gov.in पर क्लिक कर सकते हैं.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर चयन लिखित परीक्षा और कई राउंड की परीक्षा के बाद होगा. लिखित परीक्षा की तारीख अभी जारी नहीं हुई है. लेटेस्ट अपडेट के लिए समय-समय पर वेबसाइट चेक करते रहें.
ऐसे करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी sso.rajasthan.gov.in पर.
- यहां होमपेज पर Recruitment नाम का सेक्शन तलाशें और इस पर क्लिक कर दें.
- ऐसा करने पर जो पेज खुले उस पर Rajasthan Police Constable Recruitment 2023 नाम का लिंक देखें और उस पर क्लिक कर दें.
- इसके बाद Apply Online या Register Now पर जाएं और ऑनलाइन एप्लीकेशन भर दें.
- अब जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें.
- अब इसका प्रिंट निकाल लें.
यह भी पढ़ें: IBPS SO और PO पद के लिए कल बंद हो जाएंगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI