Rajasthan Police Recruitment 2021: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन
Rajasthan Police Constable Recruitment 2021: कॉन्स्टेबल के इन 4438 पदों पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और योग्य उम्मीदवार 3 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं.
![Rajasthan Police Recruitment 2021: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन Rajasthan Police Recruitment 2021 Bumper recruitment for 10th and 12th pass candidates in Rajasthan Police apply for 4438 Constable Vacancy at police.rajasthan.gov.in Rajasthan Police Recruitment 2021: 10वीं और 12वीं पास युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस में निकली बंपर भर्तियां, ऐसे करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/14/d1e08156c1538cee2410492e9683173e_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Rajasthan Police Jobs 2021: पुलिस में करियर बनाने के इच्छुक युवाओं के लिए राजस्थान पुलिस की तरफ से अच्छी खबर है. राजस्थान पुलिस विभाग ने कॉन्स्टेबल (Constable) के 4438 पदों पर भर्तियां निकालकर ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. योग्य उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन कर भर्ती में शामिल हो सकते हैं. कॉन्स्टेबल के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, फिजिकल परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.
यहां देखें वैकेंसी डिटेल
कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी)- 4161 पद
कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन)- 154 पद
कॉन्स्टेबल (ड्राइवर)- 100 पद
कॉन्स्टेबल (बैंड)- 23
भर्ती से संबंधित महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख- 10 नवंबर 2021
आवेदन करने की अंतिम तारीख- 3 दिसंबर 2021
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तारीख- 3 दिसंबर 2021
ऑफलाइन लिखित परीक्षा की तारीख- जनवरी 2022
एडमिट कार्ड जारी होने की तारीख- फिलहाल तय नहीं
जरूरी योग्यता
कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी) के पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स 12वीं पास होने चाहिए. कंप्यूटर, फिजिक्स या मैथ से 12वीं पास कर चुके कैंडिडेट्स कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) के पदों पर आवेदन कर सकते हैं. कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस भी होना चाहिए. कॉन्स्टेबल (बैंड) के पदों पर 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं.
उम्र सीमा
कॉन्स्टेबल (जनरल ड्यूटी), कॉन्स्टेबल (टेलीकम्युनिकेशन) और कॉन्स्टेबल (बैंड) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जनवरी 1998 से 1 जनवरी 2004 के बीच होनी चाहिए. इसके अलावा कॉन्स्टेबल (ड्राइवर) के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की जन्मतिथि 2 जनवरी 1995 से 1 जनवरी 2004 के बीच होनी चाहिए. महिला उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट मिलेगी.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी कैटेगरी और अन्य राज्यों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये है. एसटी और एससी कैटेगरी के लिए आवेदन शुल्क 400 रुपये है.
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
कॉन्स्टेबल के इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य उम्मीदवारों को राजस्थान पुलिस की वेबसाइट www.police.rajasthan.gov.in पर जाना होगा. यहां उन्हें नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्मम भरनेयहां उन्हें नोटिफिकेशन और आवेदन फॉर्म भरने का लिंक मिल जाएगा. सभी उम्मीदवार नोटिफिकेशन में दिए गए दिशा निर्देशों को अपनाकर एप्लीकेशन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)