राजस्थान पुलिस में नौकरी करने की इच्छा रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है, दरअसल राजस्थान पुलिस मुख्यालय, जयपुर द्वारा जल्द ही पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी.


सूत्रों की मानें तो राजस्थान पुलिस विभाग में सिपाही के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया सितंबर 2021 से शुरू होगी. राजस्थान पुलिस द्वारा इस भर्ती के संबंध में जल्द ही डिटेल्ड नोटफिकेशन भी जारी किए जाने की संभावना है. इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ज्यादा जानकारी के लिए राजस्थान पुलिस विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.police.rajasthan.gov.in/ पर नजर बनाए रखें क्योंकि सिपाही भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन कभी भी जारी किया जा सकता है.


2 वर्षों में कॉन्स्टेबल के 8 हजार से ज्यादा पदों पर होनी है भर्ती


वहीं सरकारी बयान के मुताबिक राज्य सरकार आने वाले दो वर्षों में राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 8 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती करेगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ने गृह विभाग के प्रस्ताव पर 2021-22 और 2022-23 के दौरान इन पदों पर भर्ती करने को प्रशासनिक मंजूरी भी दे दी है.


2021-22 में 4438 कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्ती की जाएगी


प्रस्ताव के मुताबिक मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के तहत वित्त वर्ष 2021-22 के दौरान राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 4 हजार 438 खाली पदों पर भर्ती की जाएगी. वहीं वर्ष 2022-23 के दौरान राज्य पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 4 हजार खाली पदों पर जयपुर स्थित पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड राजस्थान भर्ती करेगा.


बता दें कि मौजूदा समय में राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 5 हजार 438 पदों पर भर्ती की कार्यवाही प्रक्रियाधीन हैं. इसके अलावा चालानी गार्ड के 438 अन्य पदों का सृजन किया गया है जिन पर भर्ती के लिए मंजूरी दी जा चुकी है.


2019 में कॉन्स्टेबल के 5500 पदों पर की गई थी भर्ती


गौरतलब है कि इससे पहले साल 2019 में सरकार द्वारा राजस्थान पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 5 हजार 500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शूरू की गई थी. उस दौरान 17 लाख से ज्यादा आवेदन किए गए थे. 2019 भर्ती प्रक्रिया के मुताबिक सबसे पहले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा देनी थी. इसके बाद निर्धारित कट ऑफ के कैंडिडेट्स को फीजिकल एफिशिएंसी टेस्ट के लिए बुलाया गया था. इमें क्वालिफाई करने वाले अभ्यर्थियों का मेडिकल और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन किया गया था.


ये भी पढ़ें


JEE Main Result 2021: जेईई मेन परिणाम 2021 घोषित, 17 उम्मीदवारों ने प्राप्त किए 100 पर्सेंटाइल


DU ने फैसला पलटा, 16 अगस्त से साइंस स्टूडेंट्स के लिए शुरू नहीं होंगी फिजिकल क्लासेज


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI