Rajasthan Police SI Exam 2021 Date: राजस्थान पुलिस की एसआई और प्लाटून कमांडर भर्ती परीक्षा की तारीख का ऐलान
ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर चुके युवा इन पदों के लिए 23 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कमीशन ने भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है.
Rajasthan Police SI Exam 2021 Date: राजस्थान पुलिस में सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के 857 पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख 23 जून 2021 है. राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन ने इन पदों पर होने वाली भर्ती की परीक्षा की तारीख का भी ऐलान कर दिया है. इस भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा 4 सितंबर 2021 को आयोजित की जानी है. योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन बुधवार शाम तक आवेदन कर परीक्षा में शामिल हो सकते हैं.
आवेदन की अंतिम तारीख
नोटिफिकेशन के मुताबिक इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन 23 जून 2021 तक किए जा सकते हैं. इसके बाद आवेदन का लिंक इनएक्टिव हो जाएगा. ध्यान रहे सभी अभ्यर्थियों को 23 जून तक ही आवेदन शुल्क भी जमा करना होगा.
इस तारीख को होगी परीक्षा
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन के नोटिस के मुताबिक 4 सितंबर 2021 को सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों के एडमिट कार्ड अगस्त में जारी कर दिए जाएंगे.
शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा
सब इंस्पेक्टर और प्लाटून कमांडर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए. उम्र सीमा की बात करें तो आवेदकों की उम्र 20 से 25 साल के बीच होनी चाहिए. उम्र के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं.
आवेदन शुल्क
जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के आवेदकों को 350 रुपये, ओबीसी एनसीएल के लिए 250 रुपये, एससी-एसटी के लिए 150 रुपये है.
यह है आवेदन का तरीका
सबसे पहले आप राजस्थान पब्लिक सर्विस कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट https://rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं. यहां आपको होम पेज पर सब इंस्पेक्टर व प्लाटून कमांडर भर्ती का नोटिफिकेशन मिल जाएगा. इस पर क्लिक करके आप आवेदन फॉर्म भरने का लिंक और जरूरी दस्तावेजों की जानकारी ले सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः MPPSC Medical Officer Recruitment 2021: मध्य प्रदेश में मेडिकल ऑफिसर बनने का सुनहरा मौका, ऐसे करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI