RPSC Recruitment 2022: राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने सहायक टाउन प्लानर (Assistant Town Planner) के पद पर भर्ती निकाली है. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया 10 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर, 2022 है. आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 43 पदों पर भर्तियां की जाएगी. 


जानें आयु सीमा 
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु जनवरी 2023 तक न्युनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.


आवेदन शुल्क
सामान्य : 350 रुपये 
ओबीसी/एमबीसी/ईडब्ल्यूएस: 250 रुपये
राज के एससी/एसटी/बीपीएल : 150 रुपये 
भुगतान का प्रकार :  ऑनलाइन


महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने प्रारंभिक तिथि : 10 अक्टूबर 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 9 नवंबर 2022
परीक्षा तिथि :  बाद में सूचित किया जाएगा. 


चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा
दस्तावेज़ सत्यापन
चिकित्सा परीक्षण


जानें शैक्षणिक योग्यता 
इंजीनियरिंग (सिविल) / वास्तुकला / प्लानिंग में स्नातक की डिग्री शहरी / शहर / क्षेत्रीय योजना / यातायात और परिवहन योजना या प्लानिंग में एम.टेक/एम.प्लान स्नातकोत्तर डिग्री (शहरी/क्षेत्रीय/यातायात और परिवहन/पर्यावरण) या समकक्ष या भारत में कानून द्वारा स्थापित किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/विश्वविद्यालय से प्लानिंग/वास्तुकला में स्नातक की डिग्री के साथ टाउन प्लानिंग के क्षेत्र में 2 साल का अनुभव.


आरपीएससी सहायक टाउन प्लानर भर्ती 2022 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा की समय अवधि: 2 घंटे 30 मिनट
नकारात्मक अंकन: 1/3


जानें कैसे करें आवेदन 



  • सबसे पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.sso.rajasthan.gov.in  पर जाकर विजिट करें.

  • उसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें.

  • अभ्यर्थी अब अपनी प्रोफाइल बनाए और योग्यता अनुसार पद आवेदन करें.

  • आवेदन फॉर्म भरकर उसमें मांगे गए सभी दस्तावेज अपलोड करें.

  • आवेदन शुल्क का भुगतान करें और आवेदन फॉर्म सबमिट करें.

  • फॉर्म का डाउनलोड कर भविष्य के अपने पास प्रिंट आउट अपने पास निकाल कर रख लें. 


ये भी पढ़ें-


​​​​MP Board Exam Date 2023:​ ​एमपी बोर्ड ने जारी की 10वीं, 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखें​, यहां देखें


​​CSIR-CECRI Recruitment 2022: प्रोजेक्ट एसोसिएट सहित कई पद पर निकली भर्ती, 60 हजार मिलेगी सैलरी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI