Rajasthan Safai Karamchari Recruitment 2023 Last Date: राजस्थान में निकली बंपर भर्तियों से जुड़ी ताजा जानकारी सामने आ रही है. इसके मुताबिक लोकल सेल्फ गवर्नमेंट डिपार्टमेंट ने राजस्थान सफाई कर्मचारी के पद के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. इसके मुताबिक अब राजस्थान सफाई कमर्चारी के 13184 पद पर 4 अगस्त 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है. इसके साथ ही फीस जमा करने से लेकर अन्य जरूरी तारीखों में भी बदलाव हुआ है, जिनके बारे में हम आगे जानकारी साझा करेंगे.


इस वेबसाइट से भरे जा रहे हैं फॉर्म


राजस्थान सफाई कर्मचारी के इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए आपको इस वेबसाइट पर जाना होगा – lsg.urban.rajasthan.gov.in. ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


नोट करें जरूरी तारीखें


राजस्थान सफाई कर्मचारी पद पर आवेदन करने की लास्ट डेट जहां 4 अगस्त 2023 कर दी गई है, वहीं इन वैकेंसी के लिए भरे गए फॉर्म में करेक्शन करने की अंतिम तारीख 9 अगस्त 2023 है. इन आवेदनों में 5 से 9 अगस्त के बीच सुधार किया जा सकता है. आवेदन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करें.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • इन पद पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी lsg.urban.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां होमपेज पर लिंक दिया होगा जिस पर लिखा होगा सफाई कर्मचारी अप्लाई लिंक. इस पर क्लिक करें. ऐसा करने पर फिर एक नया पेज खुल जाएगा.

  • इस पेज पर आपको अपने लॉगिन क्रेंडेंशियल्स डालकर खुद को रजिस्टर करना होगा.

  • खुद को रजिस्टर करें और एप्लीकेशन फॉर्म भर दें.

  • अगले चरण में फीस जमा कर दें. अब प्रक्रिया पूरी हो जाने पर सबमिट का बटन दबा दें.

  • इतना करने के बाद कंफर्मेशन पेज को डाउनलोड कर लें.

  • इसकी जरूरत आगे पड़ सकती है.


आवेदन करने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: बिहार में निकले टीचर के 1.70 लाख पद पर आवेदन करने का आखिरी मौका आज 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI