Rajasthan Vacancy 2022: राजस्थान स्टाफ सेलेक्शन बोर्ड ने कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट 2022 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. जिसके अनुसार राज्य में दो हजार से ज्यादा पद पर भर्ती होनी है. जिसके लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर 21 अक्टूबर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. ये भर्ती अभियान 21 अक्टूबर 2022 तक चलाया जाएगा.


ये है रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 2996 रिक्त पद को भरा जाएगा. जिनमें हॉस्टल सुपरिटेंडेंट के 335 पद, सब जेलर के 49 पद, पटवारी के 272 पद, जूनियर अकाउंटेंट के 1923 पद, सुपरवाइजर वीमेन एम्पावरमेंट के 176 पद, तहसील रेवेन्यू अकाउंटेंट के 198 पद और प्लाटून कमांडर के 43 पद पर भर्ती की जाएगी.


आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
अधिसूचना के अनुसार उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन / 12वीं पास होना चाहिए.


आयु सीमा
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों की आयु 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी.


इतना देना होगा आवेदन शुल्क
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को शुल्क के रूप में 450 रुपये देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की जाएगी.


ऐसे होगा चयन
इन पद पर पात्र उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा तथा इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.


कैसे करें आवेदन
भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट https://rsmssb.rajasthan.gov.in/ पर जाकर आखिरी तारीख से पहले ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन की मदद लें.


इंडिया एक्ज़िम बैंक में निकली भर्ती
इंडिया एक्ज़िम बैंक ने 45 पद पर भर्ती निकाली है. जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. उम्मीदवार इस भर्ती के लिए 04 नवम्बर तक आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें को ibpsonline.ibps.in/iebmtsep22 पर जाना होगा.


यह भी पढ़ें- 


​BOB Jobs 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा में निकली कई पद पर वैकेंसी, ये कर सकते हैं अप्लाई


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI