RSMSSB Teacher Recruitment 2023: आरएसएमएसएसबी (RSMSSB) ने कुछ दिन पहले टीचर के बंपर पद पर भर्ती का विज्ञापन प्रकाशित किया था. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से  प्राइमरी टीचर और अपर प्राइमरी टीचर के पद भरे जाएंगे. ये आवेदन रीट परीक्षा 2023 के लिए आमंत्रित किए गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो राजस्थान में शिक्षक पद पर नियुक्ति चाहते हैं, वे इस परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. परीक्षा पास करने वाले कैंडिडेट्स को ही नियुक्ति मिलेगी. इस रिक्रूटमेंट एग्जाम के लिए आज यानी 21 दिसंबर 2022 दिन बुधवार से एप्लीकेशन प्रक्रिया शुरू हो गई है.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


इन रिक्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही काम के लिए आपको आरएसएमएसएसबी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए राजस्थान सबऑर्डिनेट एंड मिनिस्ट्रियल सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – rsmssb.rajasthan.gov.in.


ये है लास्ट डेट


आरएसएमएसएसबी प्राइमरी टीचर पद के लिए रजिस्ट्रेशन आज से शुरू हुए हैं और इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 19 जनवरी 2023 तय की गई है. लास्ट डेट के पहले फॉर्म भर दें क्योंकि वे आवेदन जो अंतिम तारीख निकलने के बाद सबमिट किए जाएंगे वे किसी कीमत पर स्वीकार नहीं होंगे.


कौन कर सकता है आवेदन


लेवल वन टीचर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स के पास डीएलएड या बीएलएड की डिग्री होनी चाहिए साथ ही कैंडिडेट का रीट परीक्षा भी पास होना जरूरी है. वहीं लेवल टू टीचर पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का बीएड, बीएलएड पास होने के साथ ही रीट परीक्षा पास करना जरूरी है. डिटेल्ड नोटिस अभी प्रकाशित नहीं हुआ है. जल्द ही इस बारे में विस्तृत जानकारी मिलेगी.


इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई



  • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी recruitment.rajasthan.gov.in पर.

  • यहां टीचर पद के लिए अप्लाई लिंक दिया होगा उस पर क्लिक करें.

  • अगले चरण में रजिस्ट्रेशन टैब पर जाएं और पंजीकरण पूरा करें.

  • अब लॉगिन करें और मनचाही पोस्ट के लिए अप्लाई कर दें.

  • अगले स्टेप में एप्लीकेशन फॉर्म भरें, डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस जमा कर दें.

  • अब फॉर्म सबमिट कर दें और प्रिंट निकाल लें.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: जहां से राहुल गांधी ने की है पढ़ाई, वहां की फीस जानते हैं आप 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI