SIHFW Recruitment 2022 Last Date Today: राजस्थान के राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान (SIHFW) ने कुछ दिनों पहले नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के बंपर पद पर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है और अब इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आ गई है. वे कैंडिडेट्स जो इन भर्तियों के लिए आवेदन करने की योग्यता और इच्छा रखते हों, वे जल्द से जल्द फॉर्म भर दें. राजस्थान एसआईएचएफडब्ल्यू के इन पद पर अप्लाई करने की अंतिम तारीख आज यानी 23 दिसंबर 2022 दिन शुक्रवार है.


भरे जाएंगे इतने पद


राजस्थान के स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर की इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के कुल 3309 पद भरे जाएंगे. इनके लिए आवेदन 24 नवंबर से हो रहे हैं. आज के बाद एप्लीकेशन लिंक डीएक्टिवेट हो जाएगा.


इस वेबसाइट से करें अप्लाई


राजस्थान के इन पद पर केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. इसके लिए आपको एसआईएचएफडब्ल्यू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sihfwrajasthan.com.


वैकेंसी विवरण


यहां निकले कुल 3309 पद में से नर्सिंग ऑफिसर के कुल 1250 पद, फार्मासिस्ट नॉन टीएसपी के 1746 पद और फार्मासिस्ट टीएसपी के कुल 181 पद शामिल हैं. अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो नर्सिंग ऑफिसर पद पर 12वीं पास कैंडिडेट्स अप्लाई कर सकते हैं साथ ही उनका जीएनएम कोर्स किया होना जरूरी है. वहीं फार्मासिस्ट पद के लिए फार्मेसी में डिप्लोमा करने वाले कैंडिडेट्स फॉर्म भर सकते हैं.


कितनी है एज लिमिट


इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट की उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए. आयु की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी. आरक्षित श्रेणी को सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट मिलेगी.


सैलरी और शुल्क


इन रिक्तियों के लिए सेलेक्शन होने पर कैंडिडेट्स को नर्सिंग पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 11 और फार्मासिस्ट पद के लिए पे मैट्रिक्स लेवल 10 के अनुसार वेतन दिया जाएगा. आवेदन करने के लिए कैंडिडेट को 500 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए शुल्क 350 रुपये है.


नोटिस देखने के लिए यहां क्लिक करें.


यह भी पढ़ें: CLAT 2023 परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI