SIHFW Nursing Officer & Pharmacist Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं और इस खास विषय में पढ़ाई की है तो रोजगार पाने का बढ़िया मौका सामने आया है. राज्य स्वास्थ्य और परिवार कल्याण संस्थान, राजस्थान ने नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट के नौ हजार से ज्यादा पद के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन मांगे हैं. इन वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया अभी शुरू नहीं हुई है. एप्लीकेशन लिंक एक्टिव होगा 05 मई 2023 के दिन और इन पद पर अप्लाई करने की लास्ट डेट है 04 जून 2023. वे उम्मीदवार जो आवेदन के इच्छुक हों, वे अंतिम तारीख के पहले बताए गए प्रारूप में अप्लाई कर सकते हैं.


इस वेबसाइट से भरें फॉर्म


इन पद पर आवेदन केवल ऑनलाइन किए जा सकते हैं. इसके लिए कैंडिडेट्स को  स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – sihfwrajasthan.com. किसी और माध्यम से किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे.


वैकेंसी विवरण


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9879 पद भरे जाएंगे. इनमें से नर्सिंग ऑफिसर के 7020 पद हैं और फार्मासिस्ट के 2859 पद हैं. इन भर्तियों को लेकर डिटेल में नोटिस अभी जारी नहीं हुआ है. कुछ ही दिनों में इस बारे में जानकारी दी जाएगी. कैंडिडेट्स ताजा अपडेट के लिए समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें. ऊपर बतायी गई वेबसाइट के अलावा इस वेबसाइट पर भी आवेदन कर सकते हैं – rajswasthya.nic.in.


शॉर्ट नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. डिटेल्ड नोटिस के लिए अभी इंतजार करें.


यहां भी निकली भर्ती


संघ लोक सेवा आयोग ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्टेंट कमांडेंट) पद के लिए नोटिफिकेशन रिलीज कर दिया है. वे कैंडिडेट्स जो सीएपीएफ एसी पद पर अप्लाई करना चाहते हों, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट का पता ये है – upsc.gov.in. इन पद पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को यूपीएससी की इस वेबसाइट पर जाना होगा – upsconline.nic.in.


यह भी पढ़ें: NCERT CEE 2023 के लिए शुरू हुए रजिस्ट्रेशन 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI