RSMSSB Lab Technician Recruitment 2020: राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालयिक सेवा चयन बोर्ड ने लैब टेक्नीशियन और असिस्टेंट रेडियोग्राफर के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है. जो कैंडीडेट्स इन पदों पर भर्ती होने के लिए अप्लाई करना चाहते हैं वे अपने आवेदन 30 जुलाई तक कर सकते हैं.


पदों का विवरण -




  • लैब टेक्नीशियन- 1,119 पद

  • असिस्टेंट रेडियोग्राफर- 1, 058 पद


महत्वपूर्ण तिथियां




  1. ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 18 जून 2020

  2. ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2020

  3. आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि- 30 जुलाई 2020


 शैक्षणिक योग्यता


लैब टेक्नीशियन के लिए: कैंडीडेट्स को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में कक्षा 12वीं पास होना चाहिए और इसके साथ ही लैब टेक्नीशियन में डिप्लोमा किया होना चाहिए. कैंडीडेट्स का राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन हुआ हो. इसके अलावा हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी होनी चाहिए.


असिस्टेंट रेडियोग्राफर के लिए: कैंडीडेट्स कक्षा 12वीं के साथ रेडियोग्राफी का कोर्स किया हो. तथा राजस्थान पैरामेडिकल काउंसिल में पंजीकृत हो. इसके आलावा हिंदी और राजस्थानी कल्चर की जानकारी हो.


आयु सीमा: आयु सीमा की गणना 01 जनवरी 2021 को की जाएगी. इन पदों पर अप्लाई करने वाले कैंडीडेट्स 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुकी हों तथा अधिकतम आयु 40 साल से अधिक न हो.


आवदेन शुल्क: इन पदों के लिए अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को निम्न प्रकार से आवेदन शुल्क जमा करना होगा.




  • सामान्य/ यूआर और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए -450 रुपये

  • ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए - 350 रुपये

  • एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग के उम्मीदवार को शुल्क के तौर पर 250 रुपये जमा करने होंगे.


भुगतान का माध्यमआवेदन शुल्क का भुगतान क्रेडिट कार्ड/डेबिट कार्ड/नेट बैंकिंग/E Mitra Kiosk से करने होंगे.


चयन प्रक्रिया: इन पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.


आवेदन प्रक्रिया: इन पदों के लिए आवेदन ऑनलाइन अप्लाई किये जाने हैं. पात्र और  इच्छुक कैंडीडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in को लॉग इन करें और दिए गए निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवदेन की प्रक्रिया पूरी कर आवेदन फॉर्म को लास्ट डेट के पहले सबमिट करें. ऑनलाइन आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंटआउट अपने पास रख लें. 


विस्तृत जानकारी के लिए यहां करें क्लिक 




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI