राजस्थान में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने जूनियर इंस्ट्रक्टर के 43 पदों पर भर्ती निकाली है. आवेदन की प्रक्रिया 12 अप्रैल से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 27 अप्रैल 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो इन पदों  को लिए आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवारों को सिलेक्शन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. 


महत्वपूर्ण तिथि 
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 12 अप्रैल 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि : 27 अप्रैल 2022 


आयु सीमा
इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 साल होनी जरूरी है. वहीं आरक्षित श्रेणी को आयु में छूट दी जाएगी.


सैलरी डिटेल्स 
राजस्थान सरकार द्वारा लागू सातवें वेतनमान के अनुसार जूनियर इंस्ट्रक्टर को पे-मैट्रिक्स लेवल 10 के आधार पर सैलरी दी जाएगी. हालांकि प्रोबेशन पीरियड के दौरान सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैलरी दी जाएगी. 


आवेदन शुल्क
भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार जिसमें जनरल कैटेगरी, क्रीमीलेयर कैटेगरी के ओबीसी और अति पिछड़ा वर्ग के लिए 450 रुपए फीस रखी गई है. जबकि नॉन क्रीमीलेयर कैटेगरी के पिछड़ा,अति पिछड़़ा और आर्थिक कमजोर वर्ग के लिए 350 रुपए, विशेष योग्यजन और एससी-एसटी के लिए 250 रुपए और सालाना 2.50 लाख रुपए से कम आय वाले परिवार के कैंडिडेट के लिए भी 250 रुपए परीक्षा शुल्क रखा गया है. 

शैक्षणिक योग्यता

भर्ती परीक्षा में शामिल होने के लिए उम्मीदवार को किसी भौतिक शास्त्र रसायन शास्त्र और गणित विषयों में वैकल्पिक विषयों के साथ 10+2 होना अनिवार्य है. इसके साथ ही राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड द्वारा मान्यता रखने वाली संस्था से अभियांत्रिकी प्रौद्योगिकी इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होने के साथ ही 2 साल का कार्य अनुभव होना जरूरी है.


543 केंद्र पर 13 भाषाओं में होगी नीट की परीक्षा, इस साल छात्रों को 20 मिनट मिलेगा अधिक समय



 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI