RSMSSB Recruitment 2022: राजस्थान सबोर्डिनेट एंड मिनिस्टीरियल सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड (RSMSSB) ने जूनियर इंजीनियर (एग्रीकल्चर) पदों पर भर्ती आमंत्रित किए गए है. योग्य और इच्छुक उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया की 7 जून 2022 से शुरू हो गई है. इन पदों पर भर्ती के लिए आखिरी तारीख 6 जुलाई 2022 निर्धारित की गई है.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की शुरूआत: 07 जून 2022.
शुल्क का भुगतान की प्रारंभिक तारीख: 07 जून 2022.
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख: 06 जुलाई 2022.
शुल्क भुगतान की अंतिम तारीख: 06 जुलाई 2022.
परीक्षा की तारीख: 10 सितंबर 2022.
जानें वैकेंसी
आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार, इस प्रक्रिया के माध्यम से गैर अनुसूचित क्षेत्र में जूनियर इंजीनियर के 144 पद और अनुसूचित क्षेत्र में 45 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी. इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन मैट्रिक्स लेवल 10 के तहत सैलरी दी जाएगी. इन पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. यह परीक्षा 10 सितंबर 2022 को आयोजित किए जाने की संभावना है.
जानें आवेदन शुल्क
इसके लिए सामान्य वर्ग और क्रीमी लेयर श्रेणी के अन्य पिछड़ा वर्ग / अति पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को 450 रुपए आवेदन शुल्क जमा करना होगा. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं.
आयु सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार की उम्र 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. ये परीक्षा 10 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
Gujarat Board 10th Result Declared: 10वीं क्लास के नतीजे घोषित, 65.18 फीसदी छात्र हुए सफल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI