Rajasthan Teacher Recruitment 2023: राजस्थान में कुछ दिनों पहले असिस्टेंट टीचर के बंपर पद पर भर्ती निकली थी. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 9712 वैकेंसी भरी जाएंगी. इन भर्तियों को लेकर ताजा खबर ये है कि सेकेंडरी एजुकेशन डिपार्टमेंट, राजस्थान ने इन रिक्तियों के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ा दी है. वे कैंडिडेट्स जो इच्छुक होने के बावजूद अभी तक इन पद के लिए अप्लाई न कर पाए हों, वे अब कर सकते हैं. डीएसई राजस्थान के असिस्टेंट टीचर पद पर अब 16 मार्च 2023 तक अप्लाई किया जा सकता है.
इस वेबसाइट से भरें फॉर्म
इन रिक्तियों के बारे में डिटेल में जानकारी पानी हो या आवेदन करना हो, दोनों ही कामों के लिए कैंडिडेट्स डीएसई राजस्थान की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. ऐसा करने के लिए वेबसाइट का पता ये है – recruitment.rajasthan.gov.in.
राजस्थान असिस्टेंट टीचर भर्ती के लिए आवेदन 31 जनवरी से हो रहे हैं. ऑनलाइन के अलावा किसी और माध्यम से किया गया आवेदन स्वीकार नहीं होगा.
कौन कर सकता है अप्लाई
इन पद पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का रीट परीक्षा पास होना जरूरी है. इसके साथ ही हायर सेकेंडरी में कम से कम 50 परसेंट मार्क्स और प्राइमरी एजुकेशन में डिप्लोमा होना चाहिए. ये असिस्टेंट टीचर लेवल 1 के लिए है. असिस्टेंट टीचर पद के लिए यही योग्यता साथ में ग्रेजुएशन में 50 प्रतिशत अंक, बीएड या शिक्षा में डिप्लोमा होना चाहिए. साथ ही राजस्थान एसईटी परीक्षा पास होना भी जरूरी है. इन वैकेंसी के लिए आयु सीमा 21 से 40 साल तय की गई है.
कैसे होगा सेलेक्शन
इन पद पर कैंडिडेट्स का सेलेक्शन मेरिट के आधार पर होगा. उनके द्वारा प्राप्त किए अंकों के आधार पर मेरिट बनेगी और उसी बेसिस पर उम्मीदवारों का चयन होगा. नोटिस देखने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें. परीक्षा से संबंधित किसी भी प्रकार की जानकारी पाने के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट पर जाएं.
यह भी पढ़ें: इस तारीख को होगा स्टेनोग्राफर ग्रेड सी और डी स्किल टेस्ट का री-एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI