Rajasthan Teacher Recruitment: राजस्थान में लेवल-1 और लेवल-2 शिक्षकों के पदों पर बम्पर भर्ती होने जा रही है. इसके लिए अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020-21 (REET 2020-21) में सफल अभ्यर्थी 32000 पदों पर होने जा रही भर्ती के लिए 10 जनवरी से आवेदन कर सकते हैं.

राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा विभाग (Rajasthan Department of Elementary Education) ने प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2021-222 के तहत अध्यापकों के 32000 पदों पर सीधी भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है. जिसके तहत लेवल-1 और लेवल-2, सामान्य शिक्षा एवं विशेष शिक्षा के पदों पर राजस्थान पंचायती राज नियम 1996 के प्रावधानों के अनुसार, पात्र अभ्यर्थियों से श्रेणीवार रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं.


राजस्थान शिक्षक भर्ती 2021 में प्राथमिक शिक्षक- गैर अनुसूचित क्षेत्र के 11940 पद और अनुसूचित क्षेत्र 3560 पद भरे जाएंगे. इसी प्रकार से उच्च प्राथमिक शिक्षा में गैर अनुसूचित क्षेत्र के 13865 और अनुसूचित क्षेत्र के 2635 पद भरे जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2022 से शुरू होंगे. जोकि 09 फरवरी 2022 तक चलेगी. आवेदन आधिकारिक वेबसाइट http://recruitment.rajasthan.gov.in पर जाकर एसएसओ आईडी (SSO ID) के माध्यम से कर आवेदन सकेंगे. इसके लिए आवेदन शुल्क 100 रुपये रखा गया है. ईडब्ल्यूएस उम्मीदवरों को 70 रुपये और आरक्षित वर्ग को 60 रुपये का भुगतान करना होगा.


IBPS RRB Provisional List 2021: आईबीपीएस RRB की प्रोविजनल लिस्ट जारी, यहां देखें लिस्ट


राजस्थान के शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला ने कहा है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लिए गए निर्णय की अनुपालना में प्रारंभिक शिक्षा विभाग द्वारा 32000 शिक्षकों की भर्ती की अधिसूचना जारी कर दी गई है. शिक्षा मंत्री ने कहा कि वर्तमावन में उनकी सरकार अपने चुनाव घोषणा पत्र में किए गए वादे अनुसार बेरोजगार युवाओं को रोजगार के भरपूर अवसर प्रदान करेगी.


BEL Recruitment 2022: भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड कर रहा ट्रेनी इंजीनियरों की भर्ती, 15 जनवरी तक कर सकते हैं आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI