Uniraj Admit Card 2020: राजस्थान यूनिवर्सिटी ने अंडर ग्रेजुएशन (UG) एडमिट कार्ड 2020 जारी कर दिया गया है. यूजी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट univraj.org के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकते हैं. उम्मीदवार जो अंडर ग्रेजुएशन परीक्षा के लिए उपस्थित होंगे, आधिकारिक साइट के माध्यम से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. यह परीक्षा 2 मार्च, 2020 से राज्य भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवारों को नीचे दिए गए इन आसान स्टेप्स का पालन कर सकते हैं.
Uniraj Admit Card 2020 How to Download - यूनिराज एडमिट कार्ड 2020 ऐसे करें डाउनलोड
1. राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट univraj.org पर जाएं.
2. होम पेज पर उपलब्ध थ्योरी एग्जाम एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें.
3. एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करना होगा.
4. लॉगिन पर क्लिक करें और आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
5. एडमिट कार्ड चेक करें और डाउनलोड करें.
6. भविष्य की आवश्यकता के लिए उसी की हार्ड कॉपी रखें.
राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर शहर में स्थित है. इसे 8 जनवरी 1947 को राजपूताना विश्वविद्यालय के रूप में स्थापित किया गया था और बाद में वर्ष 1956 में इसका वर्तमान नाम दिया गया. उम्मीदवार राजस्थान विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट से अधिक संबंधित जानकारी के लिए जांच कर सकते हैं. किसी भी उम्मीदवार को एडमिट कार्ड किसी अन्य माध्यम से नहीं भेजे जाएंगे. जिन स्टूडेंट्स की 75 फीसदी से कम अटेंडेंस हैं उनके एडमिट कार्ड जारी नहीं किए जाएंगे. स्टूडेंट्स को परीक्षा के दौरान एडमिट कार्ड साथ ले जाना बेहद जरूरी है.
ये भी पढ़ें:
CTET 2020 Last Date: सीटेट आवेदन की अंतिम तारीख 2 मार्च तक आगे बढ़ी
Sarkari Result LIVE Updates: रेलवे, बैंक, पुलिस, UPPSC समेत कई विभागों में नौकरी पाने का मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI