RAJCRB Recruitment 2023: राजस्थान को-ऑपरेटिव रिक्रूटमेंट बोर्ड जयपुर ने एक नोटिफिकेशन जारी कर कई पद पर भर्ती करने का निर्णय लिया था. ये भर्ती अभियान असिस्टेंट, मैनेजर, कंप्यूटर प्रोग्रामर और सीनियर मैनेजर के पद भरने के लिए शुरू होना था. जिसके लिए आवेदन प्रोसेस आज से प्रारम्भ होनी थी. लेकिन इस भर्ती के लिए प्रक्रिया को आज से शुरू न करने का फैसला लिया गया है. जिसका नोटिस उम्मीदवार आधिकारिक साइट rajcrb.rajasthan.gov.in पर देख सकते हैं.  


राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की तरफ से ये भर्ती अभियान कुल कई रिक्त पद को भरने के लिए चलाया जाना है। इनमें बैंकिंग असिस्टेंट के लिए 540 पद, मैनेजर के लिए 89 पद, कंप्यूटर प्रोग्रामर के लिए 5 पद और सीनियर मैनेजर के लिए 1 पद शामिल हैं. बोर्ड की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है कि पद भरने की प्रक्रिया को अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित कर दिया गया है. इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 635 पद भरे जाएंगे.


RAJCRB Recruitment 2023: यहां मिलेगी अधिक जानकारी


राजस्थान सहकारी भर्ती बोर्ड की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया से जुड़ी नई तारीखें निर्धारित होने पर इसकी सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी जाएगी. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार राजस्थान एपेक्स बैंक भर्ती से जुड़ी डिटेल्स के लिए टेलीफोन नंबर- 0141-2710072 या ईमेल- आईडी helpdesk.rajcrb@rajasthan.gov.in पर संपर्क कर सकते हैं.


यहां क्लिक कर चेक करें नोटिस


इस भर्ती अभियान के लिए करें आवेदन


राजस्थान राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने कई पद पर भर्ती करने का फैसला लिया है. जिनके लिए उम्मीदवार आधिकारिक साइट environment.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रोसेस  17 नवंबर 2023 तक चलेगी. अभियान के जरिए  जूनियर साइंटिफिक ऑफिसर (JSO), जूनियर पर्यावरणीय इंजीनियर (JEE) और लॉ ऑफिसर के पद भरे जाएंगे.  


 


यह  भी पढ़ें- SSC JHT Answer Key 2023: जूनियर हिंदी अनुवादक भर्ती परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI