बैंकिंग क्षेत्र में करियर बनाने के लिए भारतीय रिजर्व बैंक की ओर से अधिकारी संवर्ग के कई पदों पर भर्ती की प्रक्रिया आज से शुरू​​ की गई है. आरबीआई द्वारा ग्रेड-बी के अधिकारियों के 294 पदों को पर नियुक्ति  के लिए स्नातक और स्नातकोत्तर योग्यता धारक से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.


ग्रेड-बी अधिकारी (सामान्य) पद के लिए आवेदन करने के सामान्य वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार के पास  60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक या समकक्ष तकनीकी या व्यावसायिक पाठ्यक्रम में डिग्री होना आवश्यक है. वहीं,  एससी, एसटी और पीडब्ल्यूबीडी आवेदकों के लिए 50 फीसदी अंक के साथ स्नातकोत्तर या समकक्ष तकनीकी योग्यता हो या उन्हें सभी सेमेस्टर, वर्षों में कुल मिलाकर 55 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए.


ग्रेड-बी सहायक प्रबंधन, ग्रेड-बी अधिकारी (आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग) और ग्रेड-बी अधिकारी (सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग) के पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता मांगी गई है. इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए इच्छुक  उम्मीदवार आरबीआई की अधिकारिक वेबसाइट opportunities.rbi.org.in को देख सकते है.


रिक्ति विवरण



  • ग्रेड-बी अधिकारी - 238.

  • ग्रेड-बी अधिकारी आर्थिक और नीति अनुसंधान विभाग - 31.

  • ग्रेड-बी अधिकारी सांख्यिकी और सूचना प्रबंध विभाग - 25.

  • सहायक प्रबंधक- 6.

  • सहायक प्रबंधक शिष्टाचार और सुरक्षा - 3.


महत्वपूर्ण तारीखें



  • पंजीकरण की प्रारंभिक तिथि - 28 मार्च, 2022.

  • पंजीकरण की अंतिम तिथि - 18 अप्रैल, 2022 (शाम छह बजे तक).

  • सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- I) - 28 मई, 2022.

  • सामान्य अधिकारी परीक्षा तिथि (पेपर- II) - 25 जून, 2022.

  • अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- I) - 02 जुलाई, 2022.

  • अधिकारी डीईपीआर और डीएसआईएम (पेपर- II) - 06 अगस्त, 2022.


ऐसे करें आवेदन



  • सबसे पहले उम्मीदवार आरबीआई की वेबसाइट opportunities.rbi.org.in  पर जायें.

  • फिर यहां होम पेज में भर्ती  के सेक्शन में 'ऑफिसर्स इन ग्रेड 'बी'  (जनरल/ डीईपीआर/ डीएसआईएम) के पद के लिए भर्ती पर क्लिक करें.

  • उसके बाद  पंजीकरण करने के लिए दी गई रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें.

  • उम्मीदवार के पंजीकरण पूरा होने के बाद आवेदन करने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पर क्लिक करें.

  • अब आवेदन फॉर्म में पूछे गए सभी क्रेडेंशियल दर्ज करें और फोटोग्राफ, हस्ताक्षर, बाएं अंगूठे का निशान और हस्तलिखित घोषणा पत्र अपलोड करें और आवेदन पत्र के अन्य विवरण को उम्मीदवार भरें.

  • आखिर में आवेदन सबमिट करने से पहले पूरे आवेदन पत्र की उम्मीदवार जांच कर ले और फिर आवेदन को सबमिट करें.

  • उसके बाद भुगतान टैब पर क्लिक करके और पदों के लिए निर्धारित किए गए शुल्क का भुगतान करें.

  • उसके बाद सबमिट बटन पर क्लिक कर के आवेदन फॉर्म को उम्मीदवार  सबमिट करें.

  • उसके बाद उम्मीदवार भविष्य के लिए आवेदन की कॉपी को रख सकते है.  


​​​​UPSC ने जारी किया इस प्रिलिमनरी परीक्षा का रिजल्ट, यहां क्लिक कर करें डाउनलोड


​SSC ने जारी किया CGL परीक्षा को लेकर एप्लीकेशन स्टेटस, ऐसे करें चेक


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI