RBI Recruitment 2024 Registration Begins: बैंक की नौकरी वो भी रिजर्व बैंक की नौकरी पाना चाहते हैं और जरूरी योग्यता भी रखते हैं तो इस मौके को हाथ से जाने न दें. आरबीआई में निकली 90 से ज्यादा वैकेंसी के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं. वे कैंडिडेट्स जो इन पदों पर अप्लाई करने की इच्छा रखते हों, वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं. ऐसा करने के लिए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट का पता ये है – rbi.org.in.


वैकेंसी डिटेल


इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 94 पदों पर भर्ती होगी. ये पद ऑफिसर्स ग्रेड बी के हैं. जनरल के 66 पद, डिपार्टमेंट ऑफ इकोनॉमिक एंड पॉलिसी रिसर्च के 21 पद और डिपार्टमेंट ऑफ स्टैस्टिक्स एंड इंफॉर्मेशन मैनेजमेंट के 7 पद.


कौन कर सकता है अप्लाई


आवेदन करने के लिए योग्यता पद के मुताबिक है और अलग-अलग है. बेहतर होगा डिटेल में जानकारी पाने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर दिया नोटिस चेक कर लें. उदाहरण के लिए ऑफिसर्स ग्रेड बी जनरल पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से कम से कम 60 परसेंट अंकों के साथ बैचलर्स डिग्री लिए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 50 परसेंट है. इसी तरह ऑफिसर्स ग्रेड बी डीईपीआर पद के लिए इकोनॉमिक्स या फाइनेंस में मास्टर्स किए कैंडिडेट या पीजीडीएम/एमबीए किए कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. इसी तरह बाकी पदों के लिए आवेदन करने के लिए योग्यता और आयु सीमा अलग-अलग है.


क्या है लास्ट डेट


इन पदों पर आवेदन 25 जुलाई से शुरू हुए हैं और अप्लाई करने की लास्ट डेट 16 अगस्त 2024 है. योग्य और इच्छुक कैंडिडेट्स बताए गए प्रारूप में अंतिम तारीख के पहले अप्लाई कर सकते हैं.


कितना लगेगा शुल्क


आरबीआई के इन पदों पर आवेदन करने के लिए जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. आरक्षित श्रेणी के लिए ये 100 रुपये है साथ में जीएसटी भी देना होगा. आरबीआई के कर्मचारियों को आवेदन करने के लिए शुल्क नहीं देना है.


सेलेक्शन के लिए करना होगा ये काम


इन पदों पर चयनित होने के लिए आपको कई चरण की परीक्षा देनी होगी. जो पहले फेज में सेलेक्ट होंगे उन्हें ही आगे के चरण की परीक्षा देने का मौका मिलेगा. अंतिम सेलेक्शन उसी का होगा जो फेज वन, टू और इंटरव्यू तीनों पास कर लेंगे.


मिलेगी बढ़िया सैलरी


सेलेक्टेड कैंडिडेट्स को पद के हिसाब से सैलरी मिलेगी और सैलरी बढ़िया है. ये पद के हिसाब से महीने के 55,000 से लेकर 99,000 रुपये तक है. कुछ पदों की सैलरी 1,22,717 रुपये महीने तक है. इसके अलावा भी बहुत सी सुविधाएं मिलेंगी जैसे स्पेशल एलाउंस, ग्रेड एलाउंस, डियरनेस एलाउंस, लर्निंग एलाउंस, हाउस रेंट एलाउंस वगैरह. 


यह भी पढ़ें: UPSC CSE प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट्स को मिलेंगे 1 लाख रुपये


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI