RBI Medical Consultant Recruitment 2020: भारतीय रिजर्ब बैंक ने मेडिकल कंसलटेंट के पदों पर भर्ती के लिए भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किया है. पात्र और इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों केलिए अपने आवेदन अंतिम तिथि के पूर्व भेजें ताकि आवेदन फॉर्म समय से पहुँच जाए.  आवेदन पहुँचने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 को 17 बजे तक है. नियुक्ति पूरी तरह से संविदा पर आधारित है.


रिक्तियों की कुल संख्या 14 पद

पदों का विवरण

मेडिकल कंसलटेंट – 14 पद

पात्रता मापदंड

शैक्षिक योग्यता : अभ्यर्थी के पास एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते है. इसके  साथ ही अभ्यर्थी के पास दो वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए. उम्मीदवार की क्लीनिक या आवास नियुक्ति स्थान से 40 किमी के अन्दर होना चाहिए.

आयु सीमा: आयु की गणना 1 फ़रवरी 2020 को की जायेगी. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को देखें.

वेतनमान : रु. 850/- प्रति घंटा + 1000/- प्रतिमाह वाहन का खर्च

चयन प्रक्रिया:  इसके लिए उम्मीदवार कृपया ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें.

आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार अपने आवेदन निर्धारित फ़ॉर्मेट में पूरी तरह से भरकर सभी दस्तावेजों को आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करके इस प्रकार भेजें से भेजें कि आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि के पूर्व पहुँच जाये. आवेदन फॉर्म प्राप्त होने की अंतिम तिथि 13 मार्च 2020 को 17 .00 बजे तक है.

आवेदन फॉर्म भेजने का पता  

सेवा में

क्षेत्रीय निदेशक,

मानव संसाधन प्रबंधन विभाग,

भर्ती अनुभाग, भारतीय रिज़र्व बैंक,

मुंबई क्षेत्रीय कार्यालय,

शहीद भगत सिंह रोड, फोर्ट, मुंबई - 400001

आधिकारिक वेबसाइट हेतु क्लिक करें

आवेदन फॉर्म के प्रारूप हेतु क्लिक करें

आधिकारिक अधिसूचना

Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI