नई दिल्लीः सरकारी नौकरियों की जब बात होती है तो बैंक की नौकरियों को एक खास स्थान दिया जाता है. इनमें भी बात अगर आरबीआई यानी रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया की हो तो कहना ही क्या. तो अगर आपके मन में भी सरकारी नौकरी करने की इच्छा हो और थोड़ा बहुत कंप्यूटर का भी ज्ञान हो तो आरबीआई में सर्विस का यह मौका हाथ से जाने न दें. आवेदन की अंतिम तिथि में भी अभी समय है लेकिन अंत तक बैठे न रहें और पहले ही आवेदन कर दें. वरना वेबसाइट पर ट्रैफिक बढ़ जाता है और वेबसाइट ठीक से काम नहीं करती. आवेदन करने की अंतिम तिथि है 16 जनवरी 2020. 926 वैकेंसीज के लिये होने वाले इस आवेदन में अगर आपका चयन होता है तो प्रतिमाह 36, 091 रुपये सैलरी के रूप में आपको मिलेंगे.


शैक्षणिक योग्यता 


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री हो. इसके साथ ही उसे कंप्यूटर की सामान्य जानकारी तो होनी ही चाहिए साथ ही आवश्कयक है कि उम्मीदवार को कंप्यूटर पर वर्ड प्रॉसेसिंग पर काम करना आता हो.


आयु सीमा एवं आवेदन शुल्क 


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिए आवश्यक है कि उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष हो. जहां तक आवेदन शुल्क की बात है तो जनरल श्रेणी, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी उम्मीदवारों को 450 रुपये आवेदन करने के लिए देने हैं. एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी और एक्स सर्विसमैन उम्मीदवारों के लिये 50 रुपये शुल्क देय होगा. ये भुगतान क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड अथवा नेट बैंकिंग के माध्यम से किया जा सकता है.


महत्वपूर्ण तिथियां 


आवेदन 23 दिसंबर 2019 से शुरू हो चुके हैं. आवेदन करने और आवेदन शुल्क का भुगतान करने की अंतिम तिथि है 16 जनवरी 2020. प्रारंभिक परीक्षा की सांकेतिक तारीख 14 और 15 फरवरी 2020 बतायी जा रही है. वहीं मुख्य परीक्षा मार्च 2020 में हो सकती है. याद रखें कि दोनों ही परीक्षा की तारीखें टेंटेटिव हैं. इनमें फेरबदल संभव है. अंतिम जानकारी के लिये संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट देखते रहें. जिसका पता है https://opportunities.rbi.org.in/Scripts/bs_viewcontent.aspx?Id=3806


चयन प्रक्रिया


चयन के लिए उम्मीदवारों को कुल तीन चरणों से गुजरना होगा. पहले चरण में प्रारंभिक परीक्षा होगी, इसके बाद मुख्य परीक्षा और अंत में भाषा प्रवीणता परीक्षा (एलपीटी) देनी होगी. चयन के लिये आवश्यक है कि परीक्षा की तैयारी अच्छे से करें.