RBI Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के इच्छुकों के लिए मौका, आरबीआई कर रहा इतने पदों पर भर्ती
RBI कई पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती करेगा. योग्य उम्मीदवार आरबीआई की आधिकारिक साइट (Official Site) rbi.org.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
Reserve Bank of India Jobs 2022: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने कई पदों को भरने का निर्णय लिया है, जिसके तहत उसने अभ्यर्थियों से आवेदन मंगाए हैं. आरबीआई (RBI) में नौकरी करने के इच्छुक व्यक्ति आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को आरबीआई की आधिकारिक साइट (Official Site) rbi.org.in पर जाना होगा. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख (Last Date) 4 फरवरी 2022 है. यह भर्ती अभियान 14 पदों को भरेगा.
इस अभियान के तहत आरबीआई (RBI) विधि अधिकारी ग्रेड बी, प्रबंधक (Technical-Civil), प्रबंधक (Technical-Electrical), पुस्तकालय पेशेवर (Assistant Librarian) ग्रेड ए, आर्किटेक्ट ग्रेड ए, पूर्णकालिक क्यूरेटर के सहित कुल 14 पदों को अनुबंध (Contract) के आधार पर भरेगा. जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) की प्रक्रिया 15 जनवरी यानि आज से शुरू हो गई है. अभ्यर्थी 4 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन / लिखित परीक्षा (Exam) 6 मार्च 2022 को आयोजित (Held) की जाएगी.
महत्वपूर्ण जानकरी
पात्रता मानदंड, चयन प्रक्रिया और किस प्रकार इन पदों के लिए आवेदन करें ये सभी जानकरी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जा सकते हैं. सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपये रखा गया है. वहीं, अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति/पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए 100 रुपये का शुल्क रखा गया है. शुल्क में छूट केवल आरबीआई के उन कर्मचारियों (स्टाफ उम्मीदवारों) के लिए है जो बैंक द्वारा अलग से निर्धारित पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं. एक बार भुगतान किया गया शुल्क/सूचना शुल्क किसी भी खाते पर वापस नहीं किया जाएगा.
UPTET 2021: यूपीटेट की परीक्षा कल, तीन दिनों तक आप यूपी रोडवेज की बसों में कर सकते हैं फ्री सफर
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI