(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RBI में ऑफिसर पद पर चल रही है भर्ती, तुरंत कर दें अप्लाई, यहां देखें जरूरी डिटेल
RBI Jobs 2023: बैंक में नौकरी की तलाश है तो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में निकली इन भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं. आवेदन जल्दी करें लास्ट डेट पास है. पढ़ें डिटेल.
RBI Grade B Officer Recruitment 2023 Last Date: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने का सपना है तो इस मौके का फायदा उठाएं. आरबीआई ने कुछ समय पहले ग्रेड बी ऑफिसर पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. इनके लिए आवेदन की प्रक्रिया पिछले काफी समय से चल रही है और जल्द ही अप्लाई करने की लास्ट डेट भी आने वाली है. इसलिए अगर योग्य और इच्छुक होने के बावजूद आपने अभी तक किसी वजह से फॉर्म न भरा हो तो तुरंत भर दें. आरबीआई के इन पद पर अप्लाई करने की अंतिम तिथि कल यानी 9 जून 2023 दिन शुक्रवार है.
भरे जाएंगे इतने पद
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से ग्रेड बी ऑफिसिर के कुल 291 पद भरे जाएंगे. इन वैकेंसी के लिए केवल ऑनलाइन अप्लाई किया जा सकता है. ऐसा करने के लिए आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता ये है – rbi.org.in.
देना होगा इतना शुल्क
इन पद पर आवेदन करने के लिए जनरल और ओबीसी कैटेगरी के कैंडिडेट्स को 850 रुपये शुल्क देना होगा. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए शुल्क 100 रुपये है. सेलेक्शन कई चरण की परीक्षा के बाद होगा.
इन आसान स्टेप्स से करें अप्लाई
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं यानी rbi.org.in पर.
- यहां होमपेज पर Opportunities नाम के सेक्शन पर क्लिक करें.
- यहां आने के बाद Vacancies नाम के सेक्शन पर आएं.
- यहां से RBI ग्रेड बी ऑफिसर रिक्रूटमेंट 2023 नाम का नोटिस सेलेक्ट करें.
- नोटिस ठीक से पढ़ लें और एलिजबिलिटी भी देख लें.
- अब Apply Online पर क्लिक करें और अपने सभी जरूरी डिटेल भरें.
- जरूरी डॉक्यूमेंट्स और फोटोग्राफ तथा सिग्नेचर की कॉपी स्कैन करके अपलोड करें.
- अब एप्लीकेशन फीस भरें और फॉर्म जमा कर दें.
- इसी के साथ आपका आवेदन पूरा हो जाएगा.
- अब इसकी हार्डकॉपी निकालकर अपने पास रख लें.
इस डायरेक्ट लिंक से भरें फॉर्म.
यह भी पढ़ें: जामिया ने डिस्टेंस और ऑनलाइन प्रोग्राम के लिए मांगे आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI