RBI SO 2022 Registration to Start from 15th January 2022: भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) में नौकरी (Jobs) करने के इच्छुक हैं तो ये खबर आप ही के लिए है. क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक विशेषज्ञ अधिकारी संवर्ग के पदों के लिए आवेदन आमंत्रित कर रहा है. आरबीआई (RBI) एसओ कैडर (SO Cadre) में विधि अधिकारी ग्रेड बी, प्रबंधक (Technical-Civil), प्रबंधक (Technical-Electrical), पुस्तकालय पेशेवर (Assistant Librarian) ग्रेड ए, आर्किटेक्ट ग्रेड ए, पूर्णकालिक क्यूरेटर के सहित कुल 14 पदों को अनुबंध (Contract) के आधार पर भरेगा.

RBI SO 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) 15 जनवरी 2022 से शुरू होंगे और 4 फरवरी 2022 को समाप्त होंगे. RBI SO 2022 ऑनलाइन / लिखित परीक्षा (Exam) 6 मार्च 2022 को आयोजित (Held) की जाएगी.

Teachers Recruitment: इस राज्य में हो रहीं शिक्षकों के पदों पर बम्पर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

आरबीआई एसओ महत्वपूर्ण तिथियां

भारतीय रिजर्व बैंक भर्ती प्रक्रिया (Reserve Bank of India Recruitment Process) महत्वपूर्ण तिथियाँ (Important Dates)
कब से शुरू होगी ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया  15 जनवरी 2022
आवेदन के ऑनलाइन पंजीकरण और शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 4 फरवरी 2022
आरबीआई एसओ परीक्षा 6 मार्च 2022

आरबीआई एसओ रिक्तियां

पद (Post) रिक्तियों की संख्या (Number of Vacancies)
विधि अधिकारी ग्रेड बी 2 पद
प्रबंधक (तकनीकी-सिविल) 6 पद
प्रबंधक (तकनीकी-विद्युत) 3 पद
पुस्तकालय पेशेवर (सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष) ग्रेड ए 1 पद
आर्किटेक्ट ग्रेड ए 1 पद
पूर्णकालिक क्यूरेटर 1 पद

पात्रता मानदंड, आरबीआई एसओ चयन प्रक्रिया और किस ​प्रकार इन पदों के लिए आवेदन करें​ ये सभी जानकारिया आधिकारिक अधिसूचना जारी होने बाद पता लगेंगी.  जिसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर अपनी नजर बनाएं रखें.  ​
 

Assam Police SI Recruitment 2021: पुलिस में भर्ती होने के लिए बड़ा मौका, जानें कब और कैसे करें आवेदन


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI