RCF Recruitment 2024: रेल कोच फैक्ट्री में होगी बम्पर पदों पर भर्ती, इस तरह कर सकते हैं आवेदन
RCF Kapurthala Vacancy 2024: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में जल्द बम्पर पद पर भर्ती की जाएगी. इन पदों के लिए उम्मीदवार 09 अप्रैल तक आवेदन कर पाएंगे.
RCF Kapurthala Recruitment 2024: रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला की तरफ से नोटिफिकेशन जारी किया गया है. जिसके अनुसार संस्थान में अप्रेंटिस के पदों पर भर्ती की जाएगी. इस अभियान के लिए आवेदन करने के इच्छुक और पात्र उम्मीदवार आधिकारिक साइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस अभियान के जरिए अलग-अलग ट्रेड्स में पद भरे जाएंगे. अभियान के लिए आवेदन प्रोसेस चल रही है. इच्छुक और पात्र उम्मीदवार भर्ती के लिए 09 अप्रैल 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थी यहां दिए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं.
ये भर्ती अभियान रेल कोच फैक्ट्री कपूरथला में कुल 550 अप्रेंटिस पदों को भरेगा. इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं या फिर समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है. साथ ही उम्मीदवार के पास आईआईटी सर्टिफिकेट होना जरूरी है.
उम्र सीमा
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 15 साल से लेकर 24 साल के मध्य होनी चाहिए. आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
ऐसे होगा चयन
इन पद पर उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर होगा. मेरिट लिस्ट क्लास 10वीं की परीक्षा के मार्क्स और आईआईटी ट्रेड सर्टिफिकेट मार्क्स को मिलाकर तय की जाएगी. अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं पास होना आवश्यक है.
इतना देना होगा आवेदन शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क के रूप में उम्मीदवारों को 100 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा.
ऐसे करें आवेदन
- स्टेप 1: अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले रेल कोच फैक्ट्री की आधिकारिक साइट rcf.indianrailways.gov.in पर जाएं.
- स्टेप 2: इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिख संबधित लिंक पर क्लिक करें.
- स्टेप 3: अब उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करें.
- स्टेप 4: इसके बाद उम्मीदवार आवेदन पत्र में मांगी गई डिटेल्स दर्ज करें.
- स्टेप 5: फिर उम्मीदवार आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
- स्टेप 6: अब उम्मीदवार आवेदन पत्र सबमिट कर दें.
- स्टेप 7: अंत में उम्मीदवार फॉर्म डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट निकाल लें.
यह भी पढ़ें- CUET UG 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन करने का लास्ट चांस, फॉलो करें ये स्टेप्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI