HP Police Constable Recruitment 2021: हिमाचल पुलिस में 1334 कांस्टेबल पदों पर भर्तियां, एक अक्टूबर से करें आवेदन
HP Police Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए भर्तियों का नोटिस जारी किया गया है. हिमाचल पुलिस में भर्ती के लिए युवाओं को एक सुनहरा मौका है.
![HP Police Constable Recruitment 2021: हिमाचल पुलिस में 1334 कांस्टेबल पदों पर भर्तियां, एक अक्टूबर से करें आवेदन Recruitment for 1334 constable posts in Himachal Police, apply from October 1 HP Police Constable Recruitment 2021: HP Police Constable Recruitment 2021: हिमाचल पुलिस में 1334 कांस्टेबल पदों पर भर्तियां, एक अक्टूबर से करें आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/2d77f90ab0e4709bca4f9929e4308a96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HP Police Constable Recruitment 2021: हिमाचल प्रदेश पुलिस डिपार्टमेंट में कांस्टेबलों के 1334 पदों के लिए भर्तियों का नोटिस जारी किया गया है. हिमाचल पुलिस में भर्ती के लिए युवाओं को एक सुनहरा मौका मिला है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. ऑनलाइन आवेदन करने के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑफिसिशल वेबसाइट www.recruitment.hppolice.gov.in पर कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन 1 अक्टूबर से 31 अक्तूबर तक कर सकते हैं.
ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आवेदन शुल्क ऑफलाइन व ऑनलाइन जमा करवा सकेंगे. पिछली भर्ती के दौरान सर्वर में गड़बड़ी के चलते शुल्क जमा करने में आवेदकों को परेशानी हुई थी. जिसके बाद ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह है आवेदन जमा करने की सुविधा दी गई है. इस बार 100 रुपये कोविड शुल्क भी देना होगा. कुल 1334 पदों में 932 पुरुष और 311 महिला कांस्टेबल के अलावा 91 पुरुष चालक कांस्टेबल के पद शामिल हैं.
क्या होना चाहिए योग्यता जानें:
वहीं इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से अपनी बारहवीं या कोई अन्य समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करनी चाहिए। वहीं उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकार के नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी। अभ्यर्थी इस बात का ध्यान रखें कि आवेदन पत्र जमा करने के बाद किसी भी जानकारी को बदलने के लिए फिर से विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र भरते समय, आवेदकों से संबंधित दस्तावेज जैसे स्कैन किए गए फोटोग्राफ, स्कैन किए गए हस्ताक्षर और अन्य डॉक्यूमेंट्स जमा करना होगा।
ऐसे किया जाएगा सेलेक्शन:
उम्मीदवारों का सेलेक्शन फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET), फिजिकल स्टैंडर्ड टेस्ट (PST) और एक लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। वहीं अंतिम मेरिट सूची लिखित परीक्षा, उम्मीदवारों की लंबाई और प्रमाणपत्रों की जांच के मूल्यांकन के आधार पर जारी की जाएगी।
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)