JKSSB Recruitment 2021: विभिन्न विभागों में 462 पदों पर निकली भर्ती, 9 अक्टूबर से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
JKSSB recruitment 2021: जम्मू और कश्मीर सेवा चयन बोर्ड (JKSSB) ने जल शक्ति, बागवानी और कृषि उत्पादन, किसान कल्याण विभाग में विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली है. उम्मीदवार 9 अक्टूबर से आवेदन कर सकते हैं.
JKSSB recruitment 2021: जम्मू और कश्मीर सर्विसेज सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) ने जल शक्ति, हॉर्टिकल्चर और एग्रीकल्चर प्रोडक्शन एंड फॉर्मर्स वेलफेयर डिपार्टमेंट में विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं.उम्मीदवार ध्यान दें कि ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 9 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2021 है.
इच्छुक उम्मीदवार ज्यादा जानकारी के लिए JKSSB की आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जा सकते हैं. उम्मीदवारों को गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा परिभाषित केंद्र शासित प्रदेश जम्मू और कश्मीर का डोमोसाइल होना चाहिए.
JKSSB भर्ती 2021 वैकेंसी डिटेल्स
यह भर्ती अभियान 462 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित किया जा रहा है, जिसमें से 163 रिक्तियां जल शक्ति विभाग के लिए हैं, 198 रिक्तियां बागवानी विभाग में हैं और 101 वैकेंसी एग्रीकल्चर प्रोडक्शन और किसान कल्याण विभाग के लिए हैं.
JKSSB भर्ती 2021 आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 350 रुपये का भुगतान करना होगा.
JKSSB भर्ती 2021 आयु सीमा
OM उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 40 वर्ष है. वहीं अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति, आरबीए, एएलसी / आईबी, ईडब्ल्यूएस, फरी भाषी लोगों (पीएसपी), और सामाजिक जाति के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा 43 वर्ष है. शारीरिक रूप से विकलांग व्यक्ति के लिए आयु सीमा 42 वर्ष है. भूतपूर्व सैनिक के लिए आयु सीमा 48 वर्ष और सरकारी सेवा/संविदात्मक रोजगार के लिए आयु सीमा 40 वर्ष निर्धारित की गई है.
नोट- ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
GATE 2022: बिना लेट फीस GATE 2022 रजिस्ट्रेशन की आज है लास्ट डेट, यहां चेक करे जरूरी डिटेल्स
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI