Kochi Metro Rail Limited Recruitment 2021 : कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड कोच्चि वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए कर्मचारियों की भर्तियां निकाली गई है. इसके तहत फ्लीट मैनेजर, टर्मिनल कंट्रोलर, बोट मास्टर, बोस्ट असिस्टेंट और बोट ऑपरेटर के पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 6 अक्टूबर 2021 है. कोच्चि मेट्रो रेल लिमिटेड का वाटर मेट्रो प्रोजेक्ट एक इंटीग्रेटेड वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम है. इसका मकसद मुख्य भूमि से कोच्चि लैगून के आसपास मौजूद आइलैंड्स को जोड़ना है.यह मॉर्डर्न अर्बन ट्रांसपोर्ट सिस्टम ईको-फ्रैंडली होगा. इसके लिए 76 लंबाई के 15 रूट की पहचान की गई है. यह प्रोजेक्ट पूरे होने के बाद 78 बोट्स और 28 टर्मिनल के साथ यह वेनिस के बाद दूसरा सबसे बड़ा वाटर ट्रांसपोर्ट सिस्टम होगा.
कोच्चि मेट्रो की वैकेंसी का विवरण
टर्मिनल कंट्रोलर- 08 पद
बोट मास्टर- 08 पद
बोट असिस्टेंट- 08 पद
बोट ऑपरेटर- 08 पद
फ्लीट मैनेजर- 01 पद
आयु सीमा:
जारी नोटिफिकेशन के अनुसार अधिकतम आयु 45 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार राहत मिलेगी.
आवश्यक शैक्षिक योग्यता
टर्मिनल कंट्रोलर – मैकेनिकल इंजीनियरिंग/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर/आईटी में डिप्लोमा. साथ में पांच साल का अनुभव.
बोट मास्टर- ऑटोमोबाइल/मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल/इलेक्ट्रॉनिक्स में डिप्लोमा साथ में कम से कम सेकेंड डिवीजन मास्टर्स सर्टिफिकेट. साथ ही पांच साल का अनुभव.
बोट असिस्टेंट- 12वीं पास होना चाहिए. साथ ही दो साल का अनुभव.
बोट ऑपरेटर- 12वीं पास होने के साथ सेकेंड क्लास इंजन ड्राइवर.
फ्लीट मैनेजर- एमईओ क्लास-1 या मास्टर सर्टिफिकेट और इंजीनियरिंग में डिप्लोमा.
ये भी पढ़ें.
CAG Vacancy 2021: सीएजी में ऑडिटर और क्लर्क समेत कई पदों पर निकली वैकेंसी, यहां करें आवेदन
JNU Answer Key 2021: आज जारी हो सकती है JNUEE 2021आंसर-की, ऑब्जेक्शन उठाने का भी मिलेगा मौका
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI