Lok Sabha Recruitment 2021: लोकसभा में कंसल्टेंट समेत कई पदों पर निकली भर्तियां, सीधे इंटरव्यू से होगा चयन
Lok Sabha Consultant Recruitment 2021: लोकसभा सचिवालय में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई.कुल 11 पदों पर नियुक्तियां होगी.
Lok Sabha Recruitment 2021: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए यह एक शानदार मौका है. लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) में विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी हुई. देश की संसद में काम करने के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट loksabha.nic.in पर जाकर इस वैकेंसी की डिटेल देख सकते हैं. इसके अनुसार, कंसल्टेंट, जूनियर कंटेंट राइटर, इवेंट मैनेजर, मैनेजर सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली है. इसके तहत कुल 11 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं.
लोकसभा सचिवालय (Lok Sabha Secretariat) की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक, कंसल्टेंट के पदों पर अनुबंध के आधार पर भर्ती की जाएगी. शुरुआत में यह 1 साल की अवधि के लिए होगी. इसके बाद बेहतर प्रदर्शन के आधार पर अन्य दो सालों के लिए इसे बढ़ाया जा सकता है. उम्मीदवार का प्रदर्शन में कोई कमी देखी जाती है तो फिर लोकसभा सचिवालय बिना किसी पूर्व सूचना के उम्मीदवार को हटाने का अधिकार अपने पास सुरक्षित रखता है.
वहीं अनुबंध (contract)के आधार पर सलाहकारों की भर्ती के लिए जारी आधिकारिक नौकरी नोटिस में कहा गया है, "ये कंसल्टेंट भाषण तैयार करने, बात करने वाले बिंदुओं, संदेशों, सोशल मीडिया अकाउंट्स और लोकसभा सचिवालय से संबंधित किसी भी अन्य विविध कार्य से संबंधित कार्यों को देखने के लिए नियुक्त किए जाएंगे. आवेदन पत्र आधिकारिक वेबसाइट loksabha.nic.in पर उपलब्ध है. पोर्टल पर लॉगइन करके फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवार याद रखें कि आवेदन करने की लास्ट डेट 11 अक्टूबर, 2021 है.
वैकेंसी डिटेल्स
सोशल मीडिया मार्केटिंग (सीनियर कंसल्टेंट)- 01
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर कंसल्टेंट)-01
सीनियर कंटेंट राइटर/मीडिया एनालिस्ट (हिंदी)- 01
जूनियर कंटेंट राइटर (हिंदी)- 01
जूनियर कंटेट राइटर (अंग्रेजी)-01
सोशल मीडिया मार्केटिंग (जूनियर एसोसिएट)- 05
इवेंट मैनेजर- 01
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. “योग्य उम्मीदवारों को एक इंटरव्यू बोर्ड के समक्ष एक व्यक्तिगत इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा. अभ्यर्थी ध्यान दें, आधिकारिक नोटिस के अनुसार, एक बार चयनित आवेदक को बाद में अपनी उम्मीदवारी वापस लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी. उसे तुरंत ही अपने पद की जिम्मेदारी संभालनी होगी. वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें
BPSC CDPO Exam 2021: चाइल्ड डेवलेपमेंट प्रोजेक्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2021 स्थगित, ये है बड़ी वजह
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI