GPSSB Junior Clerk Recruitment 2022: गुजरात (Gujarat Jobs) के युवाओं के लिए यहां क्लर्क के पदों पर बंपर भर्ती निकली हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव (GPSSB Recruitment 2022) के माध्यम से क्लर्क के कुल 1181 पद भरे जाएंगे. आवेदन के लिए सिर्फ 4 दिन बाकी है. जिन उम्मीदवारों ने इन पदों पर आवेदन नहीं किए हैं वे जल्द से जल्द यहां आवेदन कर लें. ये भर्तियां गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड (Gujarat Panchayat Service Selection Board) ने निकाली हैं. इसके तहत जूनियर क्लर्क (Junior Clerk) और अकाउंट क्लर्क (Account Clerk) के पदों को भरा जाएगा. इन पदों के बारे में विस्तार से जानने और आवेदन करने के लिए आपको जीपीएसएसबी (GPSSB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता है- ojas.gujarat.gov.in इसके साथ ही इस वेबसाइट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है - gpssb.gujarat.gov.in. 


जरूरी तारीखें 
जीपीएसएसबी के इन पदों पर आवेदन आंरभ होने की तारीख- 18 फरवरी 2022
जीपीएसएसबी के इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख- 08 मार्च 2022

क्या है आवेदन के लिए शैक्षिक योग्यता
गुजरात जूनियर क्लर्क पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से बारहवीं या इसके समकक्षा परीक्षा पास करना जरूरी है. एकाउंट्स क्लर्क पद के लिए भी 12वीं पास कैंडिडेट अप्लाई कर सकते हैं. केवल उनके पास मैथ्स या एकाउंटेंसी एक विषय के तौर पर होना चाहिए.


क्या है आयु सीमा 
जीपीएसएसबी जूनियर क्लर्क पदों के लिए आवेदन करने के लिए आयु सीमा 36 वर्ष तय की गई है.


कितना आवेदन शुल्क लगेगा 
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट को 100 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.


चयनित होने पर क्या सैलरी मिलेगी  
अगर आपका सेलेक्शन गुजरात पंचायत सेवा चयन बोर्ड के इन पदों के लिए हो जाता है तो आपको महीने के 19,950 रुपये सैलरी दी जाएगी.


​एनटीए ने जारी किए इलाहाबाद हाई कोर्ट एआरओ और आरओ भर्ती परीक्षा के परिणाम


​दो बार असफल होने के बाद विशाखा ने टॉप की यूपीएससी परीक्षा, जानें सक्सेस टिप्स


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI