Govt Teacher Bharti 2022: पंजाब में मास्टर कैडर के 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट जानिए
एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड पंजाब ने कुछ समय पहले मास्टर कैडर पदों पर बंपर भर्तियां निकाली थी. आवेदन करने की आखिरी तारीख एक बार फिर आगे बढ़ाई गई.
![Govt Teacher Bharti 2022: पंजाब में मास्टर कैडर के 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट जानिए Recruitment for more than 4 thousand posts of master cadre in Punjab, last date extended again, this is the new date Govt Teacher Bharti 2022: पंजाब में मास्टर कैडर के 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां, लास्ट डेट जानिए](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/21/bf6f582a7d02c4f17b841584baa6bf60_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
एजुकेशन रिक्रूटमेंट बोर्ड पंजाब (Education Recruitment Board, Punjab) ने कुछ समय पहले मास्टर कैडर पदों पर बंपर भर्तियां (Punjab Master Cadre Recruitment 2022) निकाली थी. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया एक लंबे समय से चल रही है और इनके लिए अप्लाई करने की अंतिम तारीख बार-बार आगे बढ़ाई गई है. पंजाब शिक्षा विभाग (Punjab Education Department Bharti) के इन पदों पर अप्लाई करने की लास्ट डेट एक बार फिर आगे बढ़ा दी गई है. अब इन पदों के लिए 5 मई 2022 तक अप्लाई कर सकते हैं. पहले आवेदन की आखिरी तारीख 10 मार्च तय की थी. जिसे बढ़ाकर 31 मार्च और फिर 20 अप्रैल की गई थी.
चौथी बार आगे बढ़ी है लास्ट डेट
ये तीसरी बार है जब पंजाब एजुकेशन डिपार्टमेंट के मास्टर कैडर पदों (Punjab Government Job) के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट आगे बढ़ाई गई है. सबसे पहले अंतिम तारीख 10 मार्च थी, उसके बाद 31 मार्च उसके बाद 20 अप्रैल अब 5 मई आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख कर दी गई है.
इस वेबसाइट से करें अप्लाई
ये भी जान लें कि इन पदों के लिए आवेदन केवल ऑनलाइन ही किए जा सकते हैं. इसके लिए आपको पंजाब शिक्षा विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, जिसका पता इस प्रकार है - educationrecruitmentboard.com इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के माध्यम से कुल 4161 पद भरे जाएंगे.
क्या है शैक्षिक योग्यता
पंजाब शिक्षा विभाग के इन पदों के लिए वे कैंडिडेट्स आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन करने के साथ ही बीएड की डिग्री भी ली हो. अगर आयु सीमा की बात करें तो इन पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 37 वर्ष तय की गई है.
जानें आवेदन शुल्क
इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य श्रेणी के कैंडिडेट्स के लिए आवेदन शुल्क 1000 रुपए है. वहीं आरक्षित वर्ग के लिए शुल्क 500 रुपए तय किया गया है. विस्तार से जानने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं. लास्ट डेट बढ़ने का नोटिस यहां देखें.
ये भी पढ़ें-
Hair Care: बालों पर जादू की तरह काम करती है कलौंजी, इस तरह बनाए हेयर मास्क
Beauty Tips: त्वचा के लिए वरदान हैं ये 5 चीजें, दाग-धब्बे और मुहांसे हो जाएंगे गायब
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)