CG MO Recruitment 2021: स्वास्थ्य सेवा निदेशालय, छत्तीसगढ़ की ओर से मेडिकल ऑफिसर पदों पर भर्तियां निकाली हैं. इन पदों के लिए 23 सितंबर 2021 से आवेदन की प्रक्रिया जारी है. आवेदन की अंतिम तिथि में सिर्फ 2 दिनों का समय और बचा है. ऐसे में जिन अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है. वह आधिकारिक वेबसाइट cghealth.nic.in के जरिए 12 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. कुल 443 रिक्त पदों पर भर्तियां की जाएगी. अभ्यर्थी ध्यान रखें कि इन पदों के लिए केवल ऑनलाइन ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे.


शैक्षणिक योग्यता
इन पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी का पंजीकरण राज्य मेडिकल काउंसिल परिषद में होना चाहिए.


आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अभ्यर्थियों के आयु की गणना 1 जनवरी 2021 से की जाएगी.


चयन प्रक्रिया
इन पदों पर अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा. इंटरव्यू 100 नंबरों का होगा. अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन को देख सकते हैं.


आवेदन शुल्क
अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रुपए और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 400 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा.


महत्वपूर्ण तिथियां
नोटिफिकेशन जारी होने की तिथि– 23 सितंबर 2021
आवेदन शुरू होने की तिथि–  23 सितंबर 2021
आवेदन की अंतिम तिथि–  12 अक्टूबर 2021
आधिकारिक वेबसाइट–  cghealth.nic.in


यह भी पढ़ेंः IOCL Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं के पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में नौकरी का मौका, जानें डिटेल


BSSC Recruitment 2021: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI