IDBI बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 61 पदों पर निकलीं भर्तियां, जानें पद-योग्यता से लेकर सबकुछ
स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 61 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 28 नवंबर 2019 से शुरू हो गई है. आवेदन करने की आखिरी तारीख 12 दिसंबर 2019 है.
नई दिल्ली: अगर आप बैंक में नौकरी करना चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए है. आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के 61 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. वित्तीय वर्ष 2019-20 के लिए स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर के लिए एक अधिसूचना बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट, idbibank.in पर रिलीज की गई है. इच्छुक उम्मीदवार पद से जुड़ी सारी जानकारी वहां से ले सकते हैं.
आईडीबीआई बैंक इस प्रकिया में DGM (ग्रेड डी), AGM (ग्रेड सी) और मैनेजर (ग्रेड बी) के खाली पदों के लिए भर्तियां चाहता है. आईडीबीआई बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 नवंबर, 2019 से शुरू हो चुकी है और यह 12 दिसंबर, 2019 तक चलेगी. उम्मीदवारों को इसी निर्धारित समय के अंदर चयन प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा और और फीस का भुगतान करना होगा.
आईडीबीआई बैंक ने डीजीएम (ग्रेड डी) के लिए 2 , एजीएम (ग्रेड सी) के लिए 5 और प्रबंधक (ग्रेड बी) के लिए 54 रिक्तियां निकाली हैं. आवश्यकता के अनुसार बैंक इन रिक्तियों में बदलाव भी कर सकता है.
एलिजिबिलटी क्राइटएरिया की कट-ऑफ डेट 1 नवंबर, 2019 है. आवेदन करने से पहले, उम्मीदवारों ये सुनिश्चित करलें कि वे कट-ऑफ डेट के अनुसार पात्रता को पूरा करते हों.
ऐसे करें आवेदन..
- आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट idbibank.in पर जाना होगा, लहां जाकर कैरियर टैब को क्लिक करें.
- क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन होगा. इसके बाद आपको वहां अपनी आईडी रजिस्ट्रर करना होगी. जिसके बाद आपको एक लॉगिन आईडी व पासवर्ड मिलेगा. इसे ध्यान से कहीं नोट कर लें.
- अगर आपने पहले से रजिस्ट्रेशन करा रखा है तो सीधे लॉगिन करके आवेदन कर सकते हैं.
- आप जैसे ही लॉगिन करेंगे , वहां एक एप्लीकेशन फॉर्म स्क्रीन पर खुल जाएगा. वहां पर आपको सारी जानकारियां भरनी होंगी.
- आपको अपने नाम, पते के साथ पिता का नाम, जन्म तिथि और पद का नाम वहां भरना होगा. इस प्रक्रिया के पूरे होने के बाद फोटो, सिग्नेचर की स्कैन कॉपी व एजुकेशनल डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करना होगा.
- इसके बाद आपको पेमेंट गेटवे पर जाकर ऑनलाइन ही फीस का भुगतान करना होगा. इसके लिए आप क्रेडिट कार्ड-डेबिट कार्ड या फिर नेट बैंकिंग का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
आर्टिफिशल इंटेलिजेंस में हो डिग्री कोर्स, प्रोफेशनल ट्रेनिंग- एक्सपर्ट्स
Google Pay यूजर हैं तो आपके पास है 1,000 रुपए तक जीतने का मौका, ये है तरीका
विवेक एक्सप्रेस भारत की सबसे लंबी दूरी की ट्रेन, 83 घंटों में 4230 किलोमीटर का सफर