APSC Recruitment 2021: असम लोक सेवा आयोग में भर्तियां, ग्रेजुएट युवा कर सकते हैं आवेदन
Assam Public Service Commission Vacncy: असम लोक सेवा आयोग (APSC) ने ट्रांसफॉर्मेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के अंडर रिसर्च असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है.
APSC Recruitment 2021: असम लोक सेवा आयोग (Assam Public Service Commission Vacncy, APSC) ने ट्रांसफॉर्मेशन एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट के अंडर रिसर्च असिस्टेंट के विभिन्न पदों पर भर्तियां निकाली गई है. इस भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 4 अक्टूबर से आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 3 नवंबर है. वहीं ऑनलाइन आवेदन शुल्क भुगतान करने की अंतिम तिथि 5 नवंबर तक है. उम्मीदवार आवेदन करने से पहले ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट apsc.nic.in पर जाकर पूरी डिटेल्स जरूर चेक करें. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 45 पदों पर भर्ती की जाएगी.
महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि- 5 नवंबर
आयु सीमा- उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 38 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी गई है.
एजुकेशनल क्वालिफिकेशन- किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कला, विज्ञान या वाणिज्य में बैचलर डिग्री या फिर स्टैटिक्स, इकोनॉमिक्स, मैथमेटिक्स, एग्रीकल्चर अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, एंथ्रोपोलॉजी, सोशियोलॉजी एंथ्रोपोलॉजी, सोशल वर्क, बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, बिजनेस मैनेजमेंट, जियोग्राफी या कॉमर्स विषयों में से एक के रूप में ऑनर्स ग्रेजुएट्स को प्राथमिकता दी जाएगी.
आवेदन शुल्क- सामान्य/ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये का शुल्क देना होगा. जबकि एससी / एसटी / ओबीसी / एमओबीसी श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 150 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है. बीपीएल / पीडब्ल्यूबीडी कैटेगिरी के उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान करने से छूट दी गई है.
यह भी पढ़ेंः IOCL Recruitment 2021: इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके युवाओं के पास इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में नौकरी का मौका, जानें डिटेल
BSSC Recruitment 2021: बिहार स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कई पदों पर निकाली भर्तियां, जानें डिटेल
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI