Prasar Bharti Recruitment 2022: प्रसार भारती में हो रही है इन पदों पर भर्ती, यहां डिटेल्स जानें ,कब तक कर सकते हैं आवेदन
Prasar Bharti Recruitment 2022: प्रसार भारती द्वारा भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. भर्ती अभियान के तहत सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव व प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव की भर्ती की जाएगी.
![Prasar Bharti Recruitment 2022: प्रसार भारती में हो रही है इन पदों पर भर्ती, यहां डिटेल्स जानें ,कब तक कर सकते हैं आवेदन Recruitment is going on in these posts in Prasar Bharati, know the details here, till when you can apply Prasar Bharti Recruitment 2022: प्रसार भारती में हो रही है इन पदों पर भर्ती, यहां डिटेल्स जानें ,कब तक कर सकते हैं आवेदन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/20/70bdf192ea4f650f12798299ad2dd7c2_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Prasar Bharti Recruitment 2022: सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए बेहतरीन खबर है, प्रसार भारती द्वारा भर्ती अभियान चलाया जा रहा है. भर्ती अभियान के तहत सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव व प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव (Senior Production Executive & Production Executive) की भर्ती की जाएगी. प्रसार भारती ने वरिष्ठ उत्पादन कार्यकारी और उत्पादन कार्यकारी (डीडी किसान) के पद पर भर्ती के लिए अधिसूचना (Notification) जारी की है. इच्छुक उम्मीदवार पीबी वेबसाइट (Website) पर प्रकाशन के दिन से 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों के लिए आवेदन (Apply) कर सकते हैं.
महत्वपूर्ण तारीखें
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: पीबी वेबसाइट पर प्रकाशन के दिन से 15 दिन (20 जनवरी 2022) है .
रिक्ति विवरण
सीनियर प्रोडक्शन एक्जीक्यूटिव (Senior Production Executive) - 6 पद.
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव (Production Executive) - 3 पद.
शैक्षिक योग्यता
सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक या समकक्ष; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए.
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव - किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक या समकक्ष; उम्मीदवार को हिंदी में दक्षता होनी चाहिए.
10वीं पास के लिए भारतीय सेना में बिना परीक्षा नौकरी पाने का सुनहरा मौका, होगी अच्छी सैलरी
आयु सीमा
वरिष्ठ उत्पादन कार्यकारी - आवेदन की तिथि पर 50 वर्ष.
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव - आवेदन की तिथि पर 35 वर्ष.
इतना होगा वेतन
सीनियर प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव- 50,000 रुपये से 55,000 रुपये प्रति माह
प्रोडक्शन एग्जीक्यूटिव - 35,000/- से रु. 40,000 प्रति माह
इस प्रकार करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार पीबी वेबसाइट पर प्रकाशन की तारीख से 15 दिनों (20 जनवरी 2022) के भीतर प्रसार भारती वेबलिंक https://applications.prasarbharati.org/ पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट रख लें.
IAS Success Story: महज 22 वर्ष की उम्र में सिमी करन बनी IAS ऑफिसर, ऐसे की परीक्षा की तैयारी
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)