पीजीआई लखनऊ में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर है. संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंसेज, एसजीपीजीआई, लखनऊ ने टेक्नीशियन, लैब टेक्नालॉजिस्ट समेत कई पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. आवेदन की प्रक्रिया 29 मार्च 2022 से शुरू हो गई है. आवेदन की लास्ट डेट 19 अप्रैल 2022 है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट sgpgims.org.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. 


महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि- 29 मार्च 2022
आवेदन करने की अंतिम तिथि- 19 अप्रैल 2022


जानें वेकेंसी डिटेल्स 
लैब टेक्नोलॉजिस्ट और जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के कुल 454 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है , जिनमें सिस्टर ग्रेड 2 के 252, टेक्नीशियन के 34, टेक्नीशियन रेडियोग्राफी के 8, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 137 एवं जूनियर मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट के 23 पद शामिल हैं.


शैक्षिणक योग्यता
सिस्टर ग्रेड 2 पदों के लिए बीएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग ऑनर्स या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. टेक्नीशियन पदों के लिए 10 + 2 के साथ रेडियोग्राफी में 2 वर्षीय डिप्लोमा डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन करने के पात्र हैं.


ऐसे करें आवेदन



  • एसजीपीजीआई भर्ती के लिए आवेदन हेतु उम्मीदावर आधिकारिक वेबसाइट, sgpgims.org.in पर विजिट करें

  • उसके बाद भर्ती सेक्शन पर जाना होगा

  • उसके बाद सम्बन्धित लिंक वहां ओपन हो जाएगा.

  • उम्मीदवारों को पहले पंजीकरण करना होगा.

  • यूजर और लॉगिन आइडी पर क्लिक कर पासवर्ड के माध्यम से लॉग-इन करना होगा.

  • फॉर्म में सारी डिटेल्स भरने के बाद एप्लीकेशन सबमिट करना होगा.


आवेदन शुल्क 
आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1180 रुपये का शुल्क जमा करना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से उम्मीदवार कर सकेंगे. एससी और एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 708 रुपये है.


इन पदों पर बिना परीक्षा होगा सेलेक्शन, जानिए कैसे करना है अप्लाई, कल है आखिरी तारीख


​10वीं पास के लिए वन विभाग में नौकरी करने का शानदार मौका, आज है आखिरी तारीख, बंपर पदों पर निकली है वैकेंसी


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI