HURL Recruitment 2021: हिंदुस्तान उर्वरक में एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्तियां, पाएं 40 लाख सालाना वेतन
HURL Recruitment 2021: भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की प्रमुख कंपनियों में से एक हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड ने एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती निकाली है.
![HURL Recruitment 2021: हिंदुस्तान उर्वरक में एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्तियां, पाएं 40 लाख सालाना वेतन Recruitment of executive posts in Hindustan Fertilizer, get 40 lakh annual salary HURL Recruitment 2021: हिंदुस्तान उर्वरक में एग्जीक्यूटिव पदों पर निकली भर्तियां, पाएं 40 लाख सालाना वेतन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/27/2d77f90ab0e4709bca4f9929e4308a96_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
HURL Recruitment 2021: युवाओं के लिए हिंदुस्तान उर्वरक एवं रसायन लिमिटेड (HURL) की तरफ से नौकरी का अच्छा मौका है. कंपनी ने विभिन्न विभागों में एग्जीक्यूटिव पदों पर आवेदन मांगे हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 15 सितंबर 2021 तक या उससे पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. कंपनी की तरफ जारी विज्ञापन के अनुसार टेक्निकल और प्रोडक्शन (अमोनिया, यूरिया, प्रॉसेस), मार्केटिंग और सिक्यूरिटी विभागों में कुल एग्जीक्यूटिव पदों की 44 रिक्तियों के लिए योग्य उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं. उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि निश्चित अवधि संविदा (एफटीसी) के आधार पर हैं, जिसकी अवधि 3 वर्ष होगी. हालांकि, मार्केटिंग विभाग की रिक्तियों के लिए अवधि 5 वर्ष होगी.
ऐसे करें आवेदन:
इच्छुक उम्मीदवार एचयूआरएल की ऑफिशियल वेबसाइट, hurl.net.in पर विजिट करके भर्ती विज्ञापन और आवेदन के लिए बॉयोडाटा फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं. इस फॉर्म को उम्मीदवारों को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये डॉक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड कॉपियों के साथ दिये गये ईमेल आईडी ftc@hurl.net.in पर मेल करना हैं.एग्जीक्यूटिव पदों पर उम्मीदवारों का चयन पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा. अलग-अलग पदों के लिए अलग -अलग योग्यता निर्धारित है. पर्सनल इंटरव्यू वीडिया कॉन्फ्रेंसिंग या ऑनलाइन मोड में किया जाएगा.
जानें किस पद पर है कितनी भर्तियां
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4-अमोनिया: 02
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4-यूरिया: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4-प्रोसेस: 02
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 5-कोआर्डिनेशन -01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4-कोआर्डिनेशन: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 5-मार्केटिंग: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 3- आपूर्ति श्रृंखला: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 4- कस्टमर एंड मार्किट इनसाइट: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 3- कस्टमर एंड मार्किट इनसाइट: 01
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 3- चीफ सिक्योरिटी ऑफिसर: 03
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 2- सिक्योरिटी ऑफिसर: 12
एग्जीक्यूटिव ग्रेड 1- सिक्योरिटी सुपरवाइजर: 18
ऐसे होगा चयन: एग्जीक्यूटिव पदों पर योग्य अभ्यर्थियों का चयन इंटरव्यू के आधार पर होगा. इंटरव्यू वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा.
इतनी मिलेगी सैलरी: एग्जीक्यूटिव ग्रेड-5 के लिए 40 लाख सालाना वेतन निर्धारित है, जबकि ग्रेड-4 के लिए 27 लाख, ग्रेड-3 के लिए 19 लाख, ग्रेड-2 के लिए 12.5 लाख और ग्रेड-1 के लिए 8.5 लाख सीटीसी पर नियुक्ति होगी.
यह भी पढ़ेंः
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)