REET 2021 Notification released check eligibility: राजस्थान में शिक्षक बनने के लिए रीट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (RBSE) ने राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा 2021 के लिए शार्ट  नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. इस बार के नोटिफिकेशन के मुताबिक़ रीट 2021 परीक्षा के सिलेबस में संशोधन के साथ-साथ योग्यता और अन्य कई महत्वपूर्ण बदलावों की घोषणा की गई है.


REET 2021 Notification: महत्पूर्ण तारीखें


बोर्ड द्वारा जारी रीट 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक़ इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 11 जनवरी 2021 से शुरू की जाएगी और इच्छुक उम्मीदवार 8 फरवरी की रात्रि 12 बजे तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर पाएंगे. परन्तु कैंडिडेट्स इसके लिए आवेदन शुल्क का भुगतान  4 फरवरी 2021 तक ही कर लेना होगा. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान द्वारा जारी रीट 2021 शेड्यूल में बताया गया है कि लेवल-1 {कक्षा 1 से 5 तक} और लेबल -2 {कक्षा 6 से 8 तक} की परीक्षाओं का आयोजन 25 अप्रैल 2021 को किया जायेगा. यह परीक्षा दो पालियों में होंगी. हर पेपर 2.30-2.30 घंटे का होगा. वहीँ इस परीक्षा के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स अपने एडमिट कार्ड 14 अप्रैल 2021 से डाउनलोड कर पाएंगे.  


रीट 2021: योग्यता और उसमें किये गए बदलाव


रीट 2021नोटिस के मुताबिक़ अब यूजी या पीजी किसी एक स्तर में 50% या अधिक अंक वाले अभ्यर्थी भी इस परीक्षा केलिए पात्र मानें जायेंगें. इसके साथ ही रीट लेवल-1 में अब बीएड योग्यताधारी कैंडिडेट्स को शामिल नहीं किया नहीं किया जायेगा. लेवल-1 में बीएसटीसी (डीएलएड) वाले कैंडिडेट्स ही शामिल होंगे. बीएड की योग्यता रखने वाले कैंडिडेट्स सिर्फ रीट लेवल-2 परीक्षा के लिए पात्र होंगें. वहीं, कॉमर्स विषय को भी लेवल-2 में शामिल किया गया है.


बोर्ड द्वारा जारी नोटिस में राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स 2021 {REET 2021- रीट 2021} के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, ओबीसी, एमबीसी, ईडब्ल्यूएस, विधवा महिलाओं, भूतपूर्व सैनिक, दिव्यांगों और सहरिया जनजाति के लिए निर्धारित न्यूनतम उत्तीर्णांक को वर्ष 2017 की परीक्षा के मुकाबले कम करने की घोषणा की गई है.


नहीं बढ़ा है- रीट आवेदन शुल्क


बोर्ड ने कोविड-19 के चलते इस वर्ष की परीक्षा के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि न किये जाने का फैसला किया है. नोटिस के अनुसार रीट 2021 के लेवल 1 और 2 के लिए 550 रुपये और दोनो स्तरों के लिए 750 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.


रीट 2021: 31000 शिक्षकों की होगी भर्ती


आपको बता दें कि रीट के जरिए राज्य में 31000 शिक्षकों की भर्ती होनी है.




Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI