REET 2022: रीट आवेदन प्रक्रिया का शेड्यूल जारी, 46500 पदों पर होगी भर्ती
रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया 18 अप्रैल से शुरू की जाएगी.
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा रीट एग्जाम के लिए आवेदन प्रक्रिया के शेड्यूल की घोषणा कर दी है. जानकारी के अनुसार राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत 18 अप्रैल 2022 से होगी. साल 2021 के लेवल-2 के आवेदकों को 2022 के लेवल-2 के पेपर के लिए आवेदन शुल्क नहीं देना होगा.
रीट 2021 की लेवल-2 परीक्षा के रद्द होने के चलते 2022 के लेवल-2 के पेपर में शुल्क की छूट प्रदान की गई है. ये परीक्षा 23-24 जुलाई को प्रस्तावित है. इस भर्ती परीक्षा के द्वारा तृतीय श्रेणी शिक्षकों के 46500 पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे.परीक्षा 2.30 घंटे की होगी. जिसमें कुल 150 प्रश्न पूछे जाएंगे.
रीट 2022 की परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा. रीट परीक्षा में कम से कम अंक प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों के लिए फिर से प्रतियोगी परीक्षा आयोजित की जाएगी. प्रतियोगी परीक्षा के प्राप्तांकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों का चयन होगा. रीट के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए अलग से तारीख और दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे.
ये प्रथम बार होगा जब रीट परीक्षा दो दिन आयोजित की जाएगी. इससे पूर्व 10 साल पहले ऐसा हुआ था. जब लगातार दो साल रीट का पेपर हुआ. इससे पहले 2011, 2012, 2015, 2017 और 2021 में रीट का आयोजन किया गया था.
ये हैं महत्वपूर्ण तारीखें
- आवेदन प्रक्रिया की शुरुआत: 18 अप्रैल 2022.
- उम्मीदवार कब तक कर सकेंगे आवेदन: 18 मई 2022
- परीक्षा के आयोजन के लिए प्रस्तावित तारीख: 23 और 24 जुलाई 2022
BOB में नौकरी करने का शानदार मौका, निकली 26 पदों पर वैकेंसी, जल्द करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI