REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित, 26 सितंबर को है एग्जाम
REET Exam 2021:कोरोना संक्रमण की वजह से स्थगित की गई राजस्थान राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा की नई तारीख घोषित कर दी गई है. REET परीक्षा सितंबर 2021 को आयोजित की जाएगी. आरईईटी 2021 परीक्षा तिथि की घोषणा करते हुए, डोटासरा ने उम्मीदवारों को ये भी जानकारी दी कि 21 जून से ईडब्ल्यूएस कैंडिडेट्स के लिए आवेदन विंडो खुल जाएगी.
![REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित, 26 सितंबर को है एग्जाम REET Exam 2021: Rajasthan Teacher Eligibility Test date announced, exam is on 26 September REET Exam 2021: राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा की तारीख घोषित, 26 सितंबर को है एग्जाम](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/20/0e76483174eba0c8e68f728b9aa83b89_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
राजस्थान एलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स (REET) की तारीख घोषित कर दी गई है. ये परीक्षा 26 सितंबर 2021 को आयोजित किया जाएगा. इसकी जानकारी राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने दी. बता दें कि शिक्षकों के लिए परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है और बोर्ड जल्द ही रिवाइज्ड शेड्यूल जारी करेगा.
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट भी किया
शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि, "#REET 26 सितंबर को परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया है. ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक स्वीकार किए जाएंगे.बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित वज्ञप्ति जारी करेगा.”
परीक्षा 20 जून को आयोजित होनी थी
परीक्षा 20 जून को होने वाली थी लेकिन इन्हें स्थगित कर दिया गया था. डोटसरा ने इस पर कहा कि राज्य में, “कोविड की स्थिति को देखते हुए 20 जून को परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है.” उन्होंने कहा, "ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार परीक्षा के लिए अनुमति दी जानी है और इस संबंध में निर्णय लंबित है."
EWAS कैंडिडेट्स के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 21 जून को खुलेगी
उन्होंने ये भी कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWAS) के उम्मीदवारों के लिए रीट 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो 21 जून को खुलेगी. ये उम्मीदवार 5 जुलाई तक अपने आवेदन जमा कर सकते हैं.
बता दें कि REET राजस्थान राज्य की शिक्षक पात्रता परीक्षा है. इस एग्जाम को पहले 6 बार स्थगित किया जा चुका है. इससे पहले आरईईटी परीक्षा 20 जून 2021 को निर्धारित की गई थी जिसे महामारी की दूसरी लहर के कारण स्थगित कर दिया गया था. REET 2021 परीक्षा के लिए 16, 40, 319 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. इनमें से 3.6 लाख उम्मीदवारों ने फर्स्ट लेवल के लिए, 3.6 ने लेवल-2 के लिए और 9 लाख से अधिक ने दोनों के लिए आवेदन किया है. यह परीक्षा राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित की जाती है.
ये भी पढ़ें
BHU UG-PG Exam 2021: ऑनलाइन ओपन बुक एग्जाम के लिए गाइडलाइन्स जारी, 10 जुलाई से हैं सेमेस्टर एग्जाम
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)