UP JEECUP Counselling 2021: उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन पॉलिटेक्निक काउंसिल (Uttar Pradesh Joint Entrance Examination Council, UP)  राउंड 2 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शनिवार से शुरू हो गई है. इसके अलावा दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट लिस्ट 20 सितंबर को जारी होनी है. ऐसे में यूपी के पॉलिटेक्निक संस्थानों में दाखिले के इच्छुक और प्रवेश परीक्षा में सफल होने वाले आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके अलावा यूपी जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2021 के लिए दूसरे राउंड के पंजीकरण के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी कर सकते हैं.


काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन


1. उम्मीदवार सबसे पहले उत्तर प्रदेश ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं.


2. इसके बाद होम पेज पर उपलब्ध 'पंजीकृत उम्मीदवार के लॉगिन' पर जाएं.


3. यूपी जेईईसीयूपी काउंसलिंग 2021 लॉग इन करने के लिए रोल नंबर, पासवर्ड और सिक्योरिटी पिन डालें. 


4. उसके बाद कॉलेज विकल्प चुनें. लागू शुल्क का भुगतान करें.

5. अब सब्मिट पर क्लिक करें और रजिस्टर्ड फॉर्म का प्रिंट ले लें.


जारी काउंसलिंग नोटिफिकेशन के अनुसार उम्मीदवार को विकल्प का चयन करते समय सिक्योरिटी के रूप में 3000 रुपये जमा करने होंगे. वहीं उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन मोड के माध्यम से करना होगा. निर्धारित शेड्यूल के अनुसार दूसरे राउंड के लिए आवंटित सीट की कंफर्म करने की अंतिम तिथि 22 सितंबर है. इसके बाद तीसरे राउंड का पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं काउंसलिंग से संबंधित ज्यादा डिटेल्स के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं.


DU Cut Off 2021: जानिए दिल्ली यूनिवर्सिटी कब तक जारी कर सकता है यूजी के लिए कट-ऑफ शेड्यूल?


DFCCIL Admit Card 2021: डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉर्पोरेशन ने 1074 पदों के लिए एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड



Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI