HPCL Recruitment 2021: हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) में नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. एचपीसीएल (Hindustan Petroleum) ने प्रोजेक्ट एसोसिएट के पदों पर वैकेंसी निकाली है. यह वैकेंसी उन कैंडिडेट्स के लिए है जो साइंस बैकग्राउंड से हैं. इच्छुक उम्मीदवार हिंदुस्तान पेट्रोलियम की आधिकारिक वेबसाइट https://hindustanpetroleum.com/hpcareers पर इससे जुड़ा नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं यह भर्ती एचपी ग्रीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट, बेंगलुरु के लिए हो रही है. रिसर्च एसोसिएट के पद पर भर्ती होने के बाद किसी विशेष टॉपिक जैसे कि लिटरेचर सर्च, एक्स्पेरिमेंटल फैसेलिटी की स्थापना, आवश्यकता हुई तो एक्सपेरिमेंटल/पायलट/सिमुलेशन स्टडी करना, प्रोजेक्ट प्रपोजल तैयार करना, टेक्निकल रिपोर्ट बनाना, रिजल्ट की व्याख्या करना और इसके लिए अध्ययन जैसे कार्य करने होंगे.
कैसे करें आवेदन
इस वैकेंसी के लिए आपको ऑनलाइन आवेदन करना है. आवेदन की प्रक्रिया 11 अक्टूबर 2021 से शुरू हो चुकी है. इसके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 31 अक्टूबर 2021 तक है. चुने गए उम्मीदवार को 50 से 80 हजार रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा.
जरूरी योग्यता
हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) एचपीसीएल प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर आवेदन लिए कैंडिडेट्स को साइंस स्ट्रीम से पढ़ाई किया होना चाहिए. कैंडिडेट्स को केमिस्ट्री/ केमिस्ट्री- मैटेरियल साइंस/ माइक्रोबायोलॉजी/ बायोसाइंसेज़/ बायोटेक्नोलॉजी से बीएससी (BSc) या एमएससी (MSc) किया होना चाहिए. इसके अलावा वे भी अप्लाई कर सकते हैं जिन्होंने केमिकल इंजीनियरिंग / केमिकल टेक्नोलॉजी / पेट्रोलियम रिफाइनिंग/ मैकेनिकल इंजीनियरिंग / ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या पीजी डिप्लोमा किया हो.
आयु सीमा
इसके लिए आपकी उम्र 28 साल या इससे कम होनी चाहिए. वहीं ओबीसी, एससी, एसटी व दिव्यांग वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी नियमानुसार उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
सलेक्शन प्रोसेस
एचपीसीएल प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर चयन के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी बल्कि सिर्फ इंटरव्यू लिया जाएगा. इसके आधार पर ही कैंडिडेट्स का सलेक्शन होगा. सबसे खास बात इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी.
आवेदन करने का तरीका
हिन्दुस्तान पेट्रोलियम की इस भर्ती के लिए उम्मीदवार को ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
ये भी पढ़ें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI