पटना: Bihar Amin Recruitment: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड, बीसीईसीईबी ने राजस्व और भूमि सुधार विभाग में अमीन के पद के लिए वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्‍य उम्मीदवार बीसीईसीईबी की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के माध्‍यम से कुल 1767 पद भरे जाने हैं. बता दें कि इस पोस्‍ट पर आवेदन की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है. आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2020 है. चूंकि अंतिम तिथि आने ही वाली है इसलिये जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे देरी न करें. इस बात का भी ध्‍यान रखें कि इसके बाद आवेदन नहीं होंगे.


शैक्षिक योग्यता–


इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये न्यूनतम शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट पास या इसके समकक्ष रखी गयी है. कक्षा 12 किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पास की गयी हो, यह भी जरूरी है.


आवेदन शुल्क–


इस पोस्‍ट पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 200 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. जबकि आरक्षित वर्ग को शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा.


कैसे करें आवेदन–


सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं. जब होमपेज पर पहुंचेंगे तो वहां एक लिंक दिया होगा, ऑनलाइन पोर्टल अमीन उस पर क्लिक करें. अपने सारे डिटेल्स सही सही और सावधानी से भर दें. इसके बाद खुद को रजिस्टर करके अप्लीकेशन भर दें. अपनी फोटो से लेकर जो भी जरूरी जानकारियां मांगी गयी हों, वे सब दे दें. फीस का भुगतान करें और अप्लीकेशन सबमिट कर दें. चाहें तो उसका एक प्रिंट आउट भी भविष्य के लिये निकाल सकते हैं.


सैलरी–


जहां तक बात सैलरी की है तो इन पदों पर चयन होने पर उम्मीदवार को 2 हजार रुपये के अतिरिक्त ग्रेड पे के साथ 20,200 रुपये तक की सैलरी मिलेगी.


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI