(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RHC Civil Judge Admit Card 2021: राजस्थान हाईकोर्ट ने सिविल जज भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड किए जारी, ऐसे करें डाउनलोड
Civil Judge Pre Exam 2021: राजस्थान हाई कोर्ट सिविल जज भर्ती की प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर 2021 को विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा.
Rajasthan Civil Judge Recruitment 2021: राजस्थान हाई कोर्ट ने सिविल जज भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा (Preliminary Exam) के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. जिन उम्मीदवारों ने पिछले दिनों इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था, वह हाईकोर्ट की वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. इस भर्ती के जरिए सिविल जज के 120 पदों पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा. पिछले दिनों इसके लिए हाईकोर्ट ने नोटिफिकेशन जारी कर ऑनलाइन आवेदन मांगे थे. जो लोग प्री परीक्षा में पास होंगे, उन्हें मेंस परीक्षा में शामिल होने का मौका मिलेगा. हाल ही में हाई कोर्ट ने एग्जाम नोटिस भी वेबसाइट पर अपलोड कर दिया है.
कब होगी प्रारंभिक परीक्षा?
आधिकारिक नोटिफिकेशन के मुताबिक सिविल जज भर्ती की प्रारंभिक परीक्षा (Pre Exam) का आयोजन 28 नवंबर 2021 को राज्य के विभिन्न केंद्रों पर किया जाएगा. उम्मीदवार अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसमें परीक्षा का समय और परीक्षा केंद्र देख सकते हैं.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवारों को राजस्थान हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://hcraj.nic.in पर जाना होगा.
2. आपको यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन में एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा. जिस पर आपको क्लिक करना होगा.
3. अब आपके सामने एक नई विंडो खुल जाएगी, जिसमें आपको यूजरनेम, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज कर लॉग इन पर क्लिक करना होगा.
4. जैसे ही आप इस पर क्लिक करेंगे आपकी स्क्रीन पर एडमिट कार्ड आ जाएगा, जिसे आप डाउनलोड कर लें. आप एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट निकालकर अपने पास रख लें. इसके अलावा एडमिट कार्ड में दिए गए दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें.
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त यह दस्तावेज ले जाएं
परीक्षा केंद्र पर जाते वक्त अपना एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और एक पासपोर्ट साइज फोटो जरूर ले जाएं. अगर आपने कोविड-19 का वैक्सीनेशन करा लिया है, तो सर्टिफिकेट अपने साथ ले जा सकते हैं. परीक्षा केंद्र पर मास्क लगाकर जाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन करें.
AIIMS Patna Recruitment 2021: पटना एम्स में इंजीनियर समेत कई पोस्ट पर निकली भर्ती, इस तरह करें आवेदन
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI