राष्ट्रीय इंडिया मिलिट्री कॉलेज (RIMC) देहरादून ने निर्धारित फॉर्मेट में प्लेन पेपर पर लिखे हुए या टाइप किए हुए आवेदन मांगे हैं. उम्मीदवारों को पूरी तरह से भरा हुआ आवेदन फॉर्म सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ और सेल्फ अटेस्टेड कर कमांडेंट आरआईएमसी, देहरादून यूके को संबोधित करते हुए इस पते पर भेजे-कमांडेंट, आरआईएमसी देहरादून, उत्तराखंड, पिन - 248003
इस रिक्रूटमेंट ड्राइव को 13 वैकेंसी को भरने के लिए चलाया जा रहा है
RIMC 2021- वैकेंसी डिटेल्स
एलडीसी, लैब असिस्टेंट, कुक, मसालची के लिए एक-एक पद पर भर्ती होनी है.
ग्राउंड्समैन के पद के लिए-4, डॉरमेटरी बियरर के लिए-3 और मेस वेटर के लिए-2 पदों पर भर्ती होनी है.
RIMC भर्ती 2021 आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु डॉरमेटरी बियरर के पद को छोड़कर 18 से 25 के बीच निर्धारित की गई है. वहीं डॉरमेटरी बियरर के पद के लिए आयु सीमा 18 से 27 वर्ष है.
RIMC भर्ती 2021 आवेदन की अंतिम तिथि
आवेदन की अंतिम तिथि रोजगार समाचार में विज्ञापन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिन होगी. यह विज्ञापन 3 जुलाई को प्रकाशित हुआ था. लेकिन पूर्वोत्तर क्षेत्र, जम्मू-कश्मीर राज्य के लद्दाख जिले, लाहौल और हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के पांगी उप-मंडल के स्पीति डिवीजन, अंडमान और निकोबार, लक्षदीप के लिए अंतिम तिथि विज्ञापन के प्रकाशन की तारीख के 52 दिन बाद तक है.
RIMC भर्ती 2021 सिलेक्शन प्रोसेस
चयन मेरिट के आधार पर होगा. चयन में लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट जो भी जरूरी हो शामिल होंगे. लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट जो भी आयोजित किया जाएगा उसी के आधार पर फाइनल मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी.डिटेल्ड नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे 3-9 जुलाई की रोजगार समाचार देखें.
ये भी पढ़ें
School Reopening: किन-किन राज्यों में स्कूल, कॉलेज और यूनिवर्सिटी खोलने का एलान हुआ, देखें लिस्ट
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI