RIMS Recruitment 2020: राजेन्द्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, रांची में ट्यूटर के 25 पदों पर आवेदन मांगे गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार आरआईएमएमस रांची रिक्रूटमेंट 2020 के लिये बताये गये प्रारूप में अंतिम तिथि के पहले अप्लाई कर दें. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि इन पदों के लिये आवेदन करने की अंतिम तारीख है 30 अप्रैल 2020. आरआईएमएस रांची एक ऑटोनॉमस इंस्टीट्यूट है जो गर्नमेंट ऑफ झारखंड के अंतर्गत आता है. यहां यह भी बताना आवश्यक हो जाता है कि ये पद फिलहाल तीन साल के टाइम पीरियड के लिये हैं.
आरआईएमएस रांची वैकेंसी विवरण –
राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान, रांची में निकली वैकेंसीज़ का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है.
फिजियोलॉजी – 01 पद
बायोकेमिस्ट्री – 05 पद
पैथोलॉजी – 03 पद
माइक्रोबायोलॉजी – 03 पद
फार्मेकोलॉजी - 04 पद
एफएमटी – 04 पद
पीएसएम – 05 पद
शैक्षिक योग्यता –
आरआईएमएस के इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये जरूरी है कि कैंडिडेट ने पोस्टग्रेजुएट मेडिकल डिग्री जैसे एमडी/एमएस/डीएनबी आदि किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से पास की हो. यह डिग्री पद के अनुसार संबंधित क्षेत्र की होनी चाहिये. अगर इन पदों के लिये आयु सीमा की बात करें तो कैंडिडेट की आयु 30 अप्रैल 2020 को 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये.
कैसे करें अप्लाई –
उम्मीदवारों को बताये गये प्रारूप में समय रहते आवेदन करना है. निर्धारित प्रोफार्मा में फॉर्म भरें और सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स ठीक से साइन करके साथ में लगा दें. पूरी तरह भरे आवेदन 30 अप्रैल के पहले डायरेक्टर, आरआईएमएस, रांची – 834009 के पते पर पहुंच जाने चाहिये. रजिस्टर्ड डाक या स्पीड पोस्ट से ही आवेदन भेजें. यह भी ध्यान रहे कि किसी प्रकार के पोस्टल डिले की जिम्मेदारी संस्थान नहीं लेगा न ही तय तारीख के बाद पहुंचने वाले एप्लीकेशंस को स्वीकार करेगा. इसलिये अगर आप भी इन पदों के लिये इच्छुक हों तो बिना विलंब करें जल्द से जल्द अप्लाई कर दें.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI