(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
RIMS Recruitment 2022: 10वीं पास उम्मीदवारों के पास नौकरी पाने का शानदार मौका, जल्द करें आवेदन
RIMS Ranchi Jobs 2022: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रांची ने 200 से ज्यादा पदों पर वैकेंसी निकाली है. जिसके लिए उसने उम्मीदवारों से आवेदन मंगाए हैं.
RIMS Ranchi Recruitment 2022: राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज रांची द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की गई थी. जिसके तहत आरआईएमएस द्वारा 200 से ज्यादा पदों पर भर्ती जानी है. इस भर्ती अभियान के लिए उम्मीदवार 19 जून तक आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती के लिए आवेदन ऑफलाइन मोड में होगा.
रिक्ति विवरण
इस भर्ती अभियान के द्वारा प्रधान जमादार, चपरासी सह पैकर, क्लीनर, इम्बलवर, मार्चरी सहायक, स्ट्रेचर मैन, वॉशर और लैब बॉय के 1-1 पद को भरा जाएगा. इसके अलावा इस अभियान के द्वारा चौकीदार, कुक और सहायक सह स्वीपर के दो-दो पदों पर भर्ती होगी. इस भर्ती अभियान के माध्यम से 3 रात के चौकीदार, 30 लैब अटेंडेंट, 6 सहायक, 144 कक्ष सहायक, 9 चपरासी,12 द्वारपाल, 8 माली और लैब असिस्टेंट की भर्ती की जाएगी.
आवश्यक शैक्षणिक योग्यता
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार का 10वीं पास होना जरूरी है.
उम्र सीमा
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार की उम्र 18 साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए.
इतना देना होगा शुल्क
इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये और एससी व एसटी वर्ग के आवेदकों को 150 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.
ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा.
यहां भेजें आवेदन पत्र
इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 19 जून 2022 तक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र रिम्स, रांची - 834009 के पते पर भेज दें.
UPSC Result 2021: असम सहित पूर्वोत्तर के 6 उम्मीदवारों ने पाई यूपीएससी परीक्षा में सफलता
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI