RINL ने 189 विभिन्न पदों पर निकाली वैकेंसी, यहां पढ़ें पूरी खबर
आरआईएनएल रिक्रूटमेंट 2020 के तहत मैनेजमेंट ट्रेनी और रेडियोलाजिस्ट के पद पर वैकेंसी निकली हैं, न्यूनतम योग्यताएं पूरी करते हों तो जल्द आवेदन कर दें
विशाखापटनमः RINL Recruitment 2020: राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड, विजाग स्टील प्लांट ने विभिन्न पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर दें. यह वैकेंसी मैनेजमेंट ट्रेनी (एमटी) और रेडियोलाजिस्ट पदों के लिये हैं. आपकी जानकारी के लिये बता दें कि मैनेजमेंट ट्रेनी का चयन रेगुलर बेसिस पर होगा, जबकि रेडियोलाजिस्ट का चयन कांट्रैचुअल आधार पर किया जाएगा. इन पदों के लिये आवेदन 16 जनवरी 2020 से किये जा सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि के बारे में अभी कोई सूचना नहीं है. शीघ्र ही इस बारे में नोटिस ज़ारी होगा.
वैकेंसी का विवरण –
राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड में निकली वैकेंसीज़ का अलग-अलग विवरण इस प्रकार है.
मैनेजमेंट ट्रेनी पद का विवरण –
सिरेमिक्स – 4 पद
केमिकल – 26 पद
सिविल – 5 पद
इलेक्ट्रिकल – 45 पद
इंस्ट्रूमेंटेशन और इलेक्ट्रानिक्स – 10 पद
मैकेनिकल - 77 पद
मेटलर्जी – 19 पद
माइनिंग - 2 पद
रेडियोलाजिस्ट - 1 पद
ज्यादा जानकारी के लिये वेबसाइट देख सकते हैं, वेबसाइट का पता है www.vizagsteel.com
इन पदों पर सरकारी नियमों के अनुसार कुछ सीटें आरक्षित रखी गयी हैं.
शैक्षिक योग्यता –
इन पदों के लिये आवेदन करने के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार ने संबंधित विषय में फुल टाइम बैचलर डिग्री ली हो. जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल अथवा मेटलर्जी डिस्प्लीन में इंजीनियरिंग या टेक्नोलाजी की फुल टाइम बैचलर डिग्री. यानी बीई या बीटेक. साथ ही यह भी आवश्यक है कि जिस इंस्टीट्यूट या यूनिवर्सिटी से यह डिग्री ली गयी है, वह एआईसीटीई से मान्यता प्राप्त हो और तीनों साल या सभी सेमेस्टर में मिलाकर उम्मीदवार के कुल 60 प्रतिशत अंक भी होने चाहिए.
अगर बात आयु सीमा की हो तो इन पदों के लिये आवेदन के लिये आवश्यक है कि उम्मीदवार की उम्र 01.01.2020 को 27 वर्ष से ज्यादा न हो.
आवेदन शुल्क –
सामान्य और ओबीसी वर्ग को आवेदन शुल्क के रूप में 500 रुपये देने हैं. जबकि एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों को शुल्क के नाम पर कुछ नहीं देना है.
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI