RITES Ltd Engineer Recruitment 2020: RITES लिमिटेड ने सिविल इंजीनियर के 35 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए पात्र उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व योग्य उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत 23 मार्च 2020 तक या इससे पहले आवेदन कर सकते हैं.
रिक्तियों की कुल संख्या – 35 पद
पदों का विवरण
- इंजीनियर (सिविल)
महत्वपूर्ण तिथियाँ
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि : 27 फरवरी 2020
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 23 मार्च 2020
पात्रता मापदंड
शैक्षिक योग्यता : इंजीनयर के पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थियों को सिविल इंजीनियरिंग में बीई / बीटेक / बीएससी (इंजीनियरिंग) की डिग्री पार होनी चाहिए.
आयु सीमा: राइट्स लिमिटेड में इंजीनयर के पदों पर अप्लाई करने वाले उम्मीदवारों की 01.02. 2020 को अधिकतम आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
वेतनमान : Rs. 40, 000 – 1, 40, 000/-
आवेदन शुल्क :
- सामान्य / ओबीसी उम्मीदवारों के लिए - रु. 600 / -
- ईडब्ल्यूएस / एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए – रु. 300 / -
चयन प्रक्रिया: प्राप्त आवेदनों के अनुआर पात्रता की स्क्रीनिंग की जायेगी. स्क्रीनिंग में शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों की लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के लिए बुलाया जायगा.दोनों परीक्षाओं में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी. इसी मेरिट लिस्ट के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन किया जायेगा.
आवेदन कैसे करें?
उम्मीदवारों को आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वे आवश्यक शर्तों और आवश्यकताओं को पूरा करते हैं. उपरोक्त निर्धारित पात्रता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक उम्मीदवारों को पंजीकरण प्रक्रिया में ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है, जो आरईईटीएस की ऑफिशियल वेबसाइट के कैरियर सेक्शन में उपलब्ध है, यहीं पर क्लिक करके आवेदक अपने ऑनलाइन आवेदन सबमिट करें.
ऑफिशियल वेबसाइट के लिए क्लिक करें
ऑनलाइन आवेदन के लिए क्लिक करें
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के लिए क्लिक करें
Education Loan Information:
Calculate Education Loan EMI