​RITES Jobs 2022: रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड ने इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियर पद पर वैकेंसी निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है. इस भर्ती के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार को आधिकारिक वेबसाइट www.rites.com पर जाकर आवेदन करना होगा. उम्मीदवार इस भर्ती अभियान के लिए 19 सितम्बर 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.


इस भर्ती अभियान के द्वारा रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड (RITES) में  इलेक्ट्रिकल व मैकेनिकल इंजीनियर के 20 पद पर भर्ती की जाएगी. अधिसूचना के अनुसार इस भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से सम्बंधित विषय से ग्रेजुएट होना चाहिए. उम्मीदवार के पास दो साल का अनुभव होना भी जरूरी है.


RITES Jobs 2022: आयु सीमा
आवेदन करने की इच्छा रखने वाले उम्मीदवार की उम्र 40 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी दिशा-निर्देश के अनुसार छूट दी जाएगी.


RITES Jobs 2022: ऐसे होगा चयन
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. बाद में शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट से गुजरना होगा. उम्मीदवार ध्यान रखें कि इंटरव्यू के समय उन्हें सभी आवश्यक दस्तावेज लेकर जाना होगा.


RITES Jobs 2022: आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा.  


RITES Jobs 2022: कैसे करें अप्लाई
रेल इंडिया टेक्निकल एंड इकोनॉमिक सर्विस लिमिटेड की इस भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक साइट पर जाकर आखिरी तारीख 19 सितम्बर से पूर्व आवेदन कर दें.


​​Indian Navy Recruitment 2022: भारतीय नौसेना में नौकरी पाने का शानदार मौका, ऐसे करें आवेदन


​​IBPS RRB Admit Card: IBPS RRB क्लर्क फेज 2 एग्जाम के एडमिट कार्ड जारी, यहां से करें डाउनलोड


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI